मनुहार समारोह स्थल पर योग प्रशिक्षण सत्र जारी

शक्ति का संचार करता है सूर्यनमस्कार
अजमेर ! ब्रह्माण्ड की शक्ति का आधार सूर्य है। शास्त्रों के अनुसार पिण्ड यानि शरीर और ब्रह्माण्ड में एक ही शक्ति कार्य करती है। हमारे शरीर के भीतर स्थित सूर्यचक्र में शक्ति के जागरण से शरीर में जीवनी शक्ति का संचार होता है जिसे सूर्यनमस्कार के 12 आसनों से जाग्रत किया जा सकता है। जिस प्रकार सूर्य की प्रचण्डता से वातावरण में व्याप्त समस्त जैविक विषाणु समाप्त हो जाते हैं उसी प्रकार प्रतिदिन सूर्यनमस्कार करने से हमारे शरीर के विषैले विजातीय तत्वों का नाश हो जाता है और शरीर, मन, प्राण व बुद्धि तेजस्वी, आरोग्यवान व प्रज्ञावान बन जाते हैं।
उक्त विचार योग शिक्षक एवं विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त के प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा द्वारा नसीराबाद रोड स्थित मनुहार समारोह स्थल पर योग प्रशिक्षण देते हुए व्यक्त किए। डॉ. शर्मा ने योग साधकों को चरणबद्ध तरीके से सूर्यनमस्कार सिखाया।
युवा मैथिल ब्राह्मण जागृति मंच अजमेर के आलोक मिश्रा ने बताया कि योग प्रशिक्षण के लिए सेवा राम चौहान द्वारा मनुहार समारोह स्थल निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। शिविर में 60 से अधिक प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। विवेकानन्द केन्द्र के नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि योग प्रशिक्षण में योग प्रमुख अंकुर प्रजापति, नाथूलाल जैन, संजीव जैन, तन्मय शर्मा, ऋचा शर्मा, बीना तोमर, गगन मिश्रा, समृद्धि, पियूषी सोनी आदि सहयोग कर रहे हैं। शिविर का समापन 10 जून को होगा।

(आलोक मिश्रा)
युवा मैथिल ब्राह्मण जाग्रति संस्थान,
अजमेर

error: Content is protected !!