सदारा मैं ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन संपन्न

केकड़ी
राजस्थान सरकार की फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत आज ग्राम सेवा सहकारी समिति सदारा मैं ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ शिविर में संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि राजस्थान सरकार गांव की गरीब किसान मजदूर की सरकार है जो गरीब किसानों के दुख दर्द को समझती है वह पहली बार राजस्थान सरकार ने किसानों के पसली ऋण माफ करने की योजना बनाई और उसे साकार भी किया उसी के तहत आज यह ऋण माफी प्रमाण पत्र काश्तकारों को शो पर जा रहे हैं जिससे वह पुणे अपनी खेती बाड़ी की सार संभाल कर सके भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जब यह कार्य योजना बनाई तो विपक्ष कहने कहता था कि यह केवल होते वादे हैं जो कभी पूर्ण नहीं होंगे लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने असंभव लगने वाले इस कार्य को भी अंजाम देखकर किसानों के आंसू पहुंचने का प्रयास किया है शिविर मैं अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन मदन गोपाल चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान सरकार गांव गरीब किसान के लिए गांव में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं गांव गांव में गौरव पथ सड़कें सीनियर विद्यालय बिजली पानी सभी की व्यवस्था के साथ-साथ किसानों को जो फसल खराबे से नुकसान हुआ उस समय भी सरकार ने नियम बदल कर ओलावृष्टि का मुआवजा दिलाया और अब फसली ऋण माफी करके भी एक बहुत बड़ा किसान हित का कार्य किया है समारोह में बारिश का सरपंच राजवीर हावा भाजपा मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर सहित सैकड़ों काश्तकार उपस्थित थे शिविर में लगभग 850 किसानों को फसली ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

error: Content is protected !!