ब्यावर,13 जून। उपखण्ड अधिकारी हर्षित वर्मा के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत ब्यावरखास में 14 जून को एवं बड़कोचरा में 15 जून को अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–0–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बरल द्वितीय में 14 जून को शिविर
ब्यावर,13 जून। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बरल द्वितीय में 14 जून को एवं अन्धेरी देवरी में 18 जून को अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 13 जून। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ब्यावर द्वारा 33/11 केवी सबस्टेशन दुर्गावास से जारी 11 केवी किशनपुरा फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के होने के कारण 14 जून को प्रातः 8 से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में किशनपुरा, भेसापा, भेरूखेड़ा, धोलादाता, लालपुरा धन्नार आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इसी प्रकार 33/11 केवी सबस्टेशन सेदरिया से जारी 11 केवी नून्द्रीमालदेव फीडर के आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव होने के कारण 14 जून को प्रातः 8 से 11 बजे तक विद्युत अपूर्ति बंद रहेगी। संबंधित क्षेत्रों में नून्द्रीमालदेव, मालपुरा, अतीतमण्ड, बायला, कुशालपुरा, आदि क्षेत्रों में बंद रहेगी। –00–