सूरजपुरा (शंकरखारोल ) 16 जून
निकटवर्ती चण्डाली ग्राम में देवनारायण भगवान मंदिर में कलश यात्रा निकालकर व जोडो ने मन्त्रोच्चार सहित आहुतियां देकर विधानपूर्वक मूर्ति प्रतिष्ठा की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार चारभुजा मंदिर से धूमधाम से कलश यात्रा रवाना होकर मुख्य बाजार से गुजरते हुए शिव मंदिर चण्डाली झोपड़ा से गुजरते हुए देवनारायण मंदिर पहुंची। पंडित योगेश शर्मा के सानिध्य में 21 जोड़ों ने हवन कुंड में मंत्रोचार सहित आहूतियां दी ।ग्रामीणों ने विधिविधानपूर्वक देवनारायण के जयकारे के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की । इस दौरान सरवाड प्रधान किशन लाल बैरवा,पूर्व वार्ड पंच किशन लाल गुर्जर, भवर लाल गुर्जर, शिवजीराम कुम्हार,माधू गुर्जर, भवान गुर्जर, रघुनाथ गुर्जर, बसराज गुर्जर, सकराम गुर्जर, रामदेव कुम्हार, चांद शर्मा, गौतम शर्मा, रामप्रसाद गुर्जर ,दुर्गा लाल शर्मा,कैलाश शर्मा, आदि मौजूद थे।
महाराणा प्रताप जयंती मनाई
सूरजपुरा (शंकरखारोल) 16 जून कस्बे के निजी शिक्षण संस्थान एसयूआर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र अजमेर के तत्वाधान मे महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला निदेशक हरीश तिवारी अध्यक्षता प्राचार्य अशोक कुमार ने की । महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामप्रसाद गुर्जर ने कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वाधीनता के लिए जीवनभर सघर्ष किया लेकिन अधीनता स्वीकार नहीं की। महाराणा प्रताप के देश प्रेम, आदर्शो,त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर मुकेश टेलर, विनोद कुमार राणा, शंकर चौधरी, सलमान खान, कंचन प्रजापत, प्रियल राठौड, ममता टेलर, शिमला देवी श्नवण देवी आदि मौजूद थे। वही समीपवर्ती ग्राम हिगतडा मे हिन्दू युवा सेना सरवाड़ इकाई की से महाराणा प्रताप जयंती मनाई।इस मौके पर सरवाड अध्यक्ष नृसिंह दास ने
महाराण प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला।जिला महासचिव छितर मेघवंशी ने कहा कि महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर उनके आदर्श सिद्धांत को अपनाना चाहिए । इस मौके पर हिन्दू युवा सेना अजमेर महासचिव छीतर लाल मेघवंशी,रघुवीर सिंह राजपूत,छितर सिंह राठौड़ कालू राम वैष्णव,सियाराम मेघवंशी, भरत वैष्णव,सुदर्शन रेगर,मुकेश कुमार वैष्णव
आदि थे ।
सूरजपुरा मे उत्साह के साथ मनाई ईद
सूरजपुरा (शंकरखारोल) 16 जून
कस्बे में मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार ईदुल फितर हर्षोल्लास पूर्वक पारम्परिक तरीके से मनाया गया । त्यौहार के मौके पर महिलाएं पुरुषों बच्चों नए वस्त्र पहनकर अमन चैन की दुआ करके एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर वार्ड पंच पति सद्दीक मोहम्मद, रफीक खान,यूसुफ, इमरान, सलीम खान, मुंशी खान,पोलु सत्तार तवर, आदि मौजूद थे।
ताजपुरा में बारिश की कामना को लेकर बनाया ब्रह्मभोज
सूरजपुरा (शंकरखारोल) 16 जून समीपवर्ती ग्राम ताजपुरा में अच्छी बारिश की कामना को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने चारभुजा मंदिर पर ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया। अच्छी बारिश की कामना को लेकर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर भोग लगाकर बारिश व खुशहाली की कामना की। सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया ।इस मौके पर रामलाल माकड़, राधेश्याम वैष्णव, गोपाल गुर्जर, नंदलाल गुर्जर, बद्री गुर्जर, शंकर खारोल, रामेश्वर खारोल, गोपाल पापडिया, किशन गुर्जर, सावरलाल , जगदीश जागीड, भागचंद राव, हनुमान खारोल,मौजूद थे