तीर्थराज पुष्कर सरोवर की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार

रघु शर्मा
अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉक्टर रघु शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र एवं राजस्थान सरकार की अनदेखी के कारण तीर्थराज पुष्कर सरोवर की दुर्दशा हो रही है, ऐसी दुर्दशा पुष्कर के इतिहास में आज तक नहीं हुई है।
सांसद डॉ शर्मा ने बताया कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र तीर्थराज पुष्कर सरोवर का भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण दुर्दशा हो रही है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।
, उन्होंने बताया कि पुष्कर सरोवर के घाटो का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है,घाट पर बने कुंडों का पानी बदबू मार रहा है, कई घाट सूखे पड़े हैं,श्रद्धालुओं को स्नान करना तो दूर आराम से बैठकर पूजा करने में दिक्कत आ रही है, पुष्कर सरोवर का जल इतना प्रदूषित हो गया है कि आचमन करना भी मुश्किल हो रखा है !
सांसद शर्मा ने बताया कि पुष्कर सरोवर के जल स्तर को सुधारने के लिए तत्कालीन जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल ने 5 माह पूर्व 10 टयुबवैल खोदने के अजमेर विकास प्राधिकरण को आदेश दिए थे परंतु अजमेर विकास प्राधिकरण ने 2 ट्यूबवेल खोदने के आदेश जारी कर इतिश्री कर ली,जो की शर्मनाक है ।
सांसद डॉ रघु शर्मा ,पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ,देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़, सरवाड पंचायत समिति के सदस्य शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, ब्लाक अध्यक्ष मंजू कुर्डिया, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दामोदर शर्मा, शहर अध्यक्ष विजय जैन, महासचिव शिवकुमार बंसल राजीव शर्मा ने घाट एवं कुंडों की सफाई करवाने ,टेंकरो एवं ट्यूबवेल से कुण्ड में पानी भरवाने, सरोवर में पानी के आवक रास्ते की मिट्टी हटवाने, सरोवर की पुलिया से मध्य तक की मिट्टी हटवाने, कुण्ड की मरम्मत करवाने एवं 8 टयूब वेल खुदवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!