छात्राओं को तिलक लगाकर मनाया प्रवेशोत्सव

सूरजपुरा खारोल न्यू सर्विस / कस्बे के निजी शिक्षण संस्थान उगमा राम उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर प्रवेश उत्सव मनाया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला निदेशक हरीश तिवारी, विशिष्ट अतिथि सुमन तिवारी अध्यक्षता प्राचार्य अशोक कुमार लखोटिया ने की ।इस मौके पर शाला सचिव मोहम्मद इमरान खान छात्रावास अधीक्षक राम रतन जाट,कंचन देवी प्रियल राठौड़,सांवरिया लाल, विनोद राणा मुकेश वर्मा,पारुल खींची,गजेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। वही छापरी प्रतापपुरा गुन्दाली चण्डाली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी प्रवेशोत्सव मनाया गया।

error: Content is protected !!