राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान 2018
अजमेर, 26 जून। देश की रक्षा के लिए कई सालों तक सरहदों पर नौकरी कर सेवानिवृति के बाद जुंझारों का बाड़िया लूलवा का रहने वाला सैनिक अजीत मेहरात जब घर पहुंचा तो उसे एक नई तरह की समस्या से लड़ना पड़ा। यह समस्या थी राजस्व रिकाॅर्ड में नाम सही करवाने की। उसका नाम अजीत है लेकिन राजस्व रिकाॅर्ड उसे उजीरा बता रहे थे। आखिरकार न्याय आपके द्वार अभियान पूर्व सैनिक की इस परेशानी में मददगार बना और उसका नाम सुधार कर अजीत कर दिया गया ।
मसूदा उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने बताया कि लूलवा शिविर में भूतपूर्व सैनिक श्री अजीत पुत्रा हेमा जाति मेहरात निवासी जुंझारों का बाड़िया लूलवा ने प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत कर निवेदन किया कि उसकेे राशन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्रा, आर्मी रिकार्ड, पेन कार्ड में वास्तविक नाम अजीत दर्ज है । किन्तु राजस्व रिकाॅर्ड में 35 वर्ष से अशुद्ध नाम उजीरा दर्ज है। आर्मी की नौकरी में समयाभाव होने के कारण राजस्व रिकाॅर्ड में नाम दुरूस्त नहीं करवा सका। इसे दुरूस्त कर उजीरा के बजाय अजीत किया जावे।
उन्होंने बताया कि प्रकरण दर्ज कर तहसीलदार मसूदा को जांच के लिए भिजवाया गया। तस्दीक व जांच के बाद प्रार्थी का नाम उजीरा के बजाय अजीत दर्ज करने के आदेश देकर भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के तहत जारी कर राजस्व रिकाॅर्ड में दुरूस्ती की गई।
पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविर कल टाॅडगढ़ में
अजमेर, 26 जून। सभी पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए समस्या समाधान शिविर कल 27 जून को टाॅडगढ़ के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल ने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बाॅर्ड की योजनाओं की जानकारी, अंशदायी स्वास्थ्य योजना का स्मार्ट कार्ड बनाना, सेवानिवृत विकलांग सैनिकों का विवरण प्राप्त करना, भूतपूर्व सैनिकों पहचान पत्रा जारी करना तथा अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर की शेरगढ़(मसूदा) में रात्रि चैपाल 29 को
अजमेर, 26 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा आगामी 29 जून को मसूदा पंचायत समिति की शेरगढ़ ग्राम पंचायत में सांय 5 बजे रात्रि चैपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को रात्रि चैपाल में समय पर पहुंच कर अपने-अपने विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी देेने एवं साहित्य वितरण करने के निर्देश दिए हैं।
शहीदों के आश्रितों को छात्रावृति आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर
अजमेर, 26 जून। पुनर्वास तथा कल्याण अनुभाग, भारतीय सेना वैटरन्स निदेशालय दिल्ली द्वारा शहीदों के आश्रितों को विभिन्न श्रेणियों में छात्रावृति के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक अजमेर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर उपस्थित होकर जानकारी ले सकते हैं तथा आवदेन कर सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि बैटल कैजुअलिटी (फैटल), फिजीकल कैजुअलिटी (फैटल) व बैटल कैजुअलिटी (डिसएबल्ड) शहीद सैनिकों एवं विकलांग सैनिकों के आश्रितों को छात्रावृति व आर्थिक सुविधांए दी जा रही है। इन्हें कक्षा एक से 8 तक दस हजार रूपये प्रति वर्ष, कक्षा 9 से 12 तक 14 हजार रूपये प्रति वर्ष, स्नातक तक 20 हजार रूपये प्रति वर्ष, स्नात्कोत्तर 25 हजार रूपये प्रति वर्ष, प्रोफेशन कोर्स के लिए 50 हजार रूपये प्रति वर्ष, कम्प्युटर के लिए 35 हजार रूपये एक बार तथा पुत्राी के विवाह के लिए एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता देय है।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले के आॅन डयूटी मृत्यु होने वाले सैनिक, शहीद सैनिक एवं विकलांग सैनिकों के आश्रित अजमेर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर उपस्थित होकर या दूरभाष नम्बर 0145-2627972 पर संपर्क कर सकते हैं। शैक्षणिक वर्ष 2017-18 की छात्रावृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर रखी गई है।
जिला आयोजना समिति की बैठक 29 को
अजमेर, 26 जून। जिला आयोजना समिति की बैठक 29 जून को प्रातः 11.15 बजे जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा ने यह जानकारी दी।
राजस्थान राज्य पशु पालक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष 5 को बैठक लेंगे
अजमेर, 26 जून। राजस्थान राज्य पशु पालक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री गोरधन राईका आगामी 5 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बोर्ड की बैठक लेंगे। बैठक में बोर्ड के उपमंत्राी, सदस्यगण तथा उद्योग, ग्रामीण एवं पंचायतीराज, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भाग लेंगे।