अजमेर 26 जून 2018। डा. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में आज प्रथम मैच में बेटी बचाओ वाहिनी वर्सेस भामाशाह वाहिनी के बीच खेला गया। दोनो टीमो के मध्य हुए रोमांचक मुकाबले में भामाशाह वाहिनी ने बेटी बचाओ वाहिनी को 46-23 के अंतर से हराया जिसमें भामाशाह वाहिनी की नूर 20 पाॅइन्ट व उषा चैहान ने 14 पाॅइन्टबनाकर बहुत ही उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया।
मैच के मध्यान्तर में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित सरकारी जनकल्याणकारी योजना के आधार पर भामाशाह योजना पर एलईडी पर डोक्यूमेन्ट्री दिखाते हुए दर्शक दीर्घा में से योजनाओ से संबंधित सवाल पुछे गये जिसमे छोटे बालक कावेश, जय तिवारी ने पूछे गये सवालो के सही जबाव दिये गये जिस पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चो को पुरस्कार से नवाजा गया।
इस मैच में मुख्य अतिथि अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष, दैनिक भास्कर के संपादक श्री प्रताप जी सकत व सोनिया बीजावत, नेशनल खिलाडी रहे ।
द्वितीय मैच सौभाग्य वाहिनी वर्सेस राजश्री वाहिनी के बीच खेला गया। अजमेर की राष्ट्रीय बास्केटबाॅल खिलाडी पूनम रावत ने 18 बास्केट कर उतक्रष्ट प्रदर्शन कर दर्शको को अपने खेल से मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही सौभाग्य वाहिनी की खिलाडियो ने भी अपने शानदार खेल से राजश्री वाहिनी की टीम को बांधकर रखा, राजश्री वाहिनी की ओर से दर्शी व कनिका ने 8-8 बास्केट अर्जित किये पर टीम को जीत न दिला पाई। अंततय राजश्री वाहिनी ने सौभाग्य वाहिनी को 32-23 के अंतर से हराया।
इस मैच में मुख्य अतिथि मेयो काॅलेज प्रिंसीपल लेफ्टिनेंट जनरल कुलकर्णी जी व राजस्थान पत्रिका के संपादक श्री उपेन्द्र जी रहे ।
इस मैच के मध्यान्तर में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के आधार पर भामाशाह व सौभाग्य योजना की एलईडी पर डोक्यूमेन्ट्री दिखाते हुए कुछ सवाल पुछे गये जिनमे कावेश, जय तिवारी व वीरेंद्र चैधरी द्वारा सवालो के सही जबाव दिये गये। जिन्हे महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल द्वारा पुरस्कार दिया गया।
तृतीय मैच उज्जवला वाहिनी वर्सेस सुकन्या समृद्वि वाहिनी के बीच खेला गया। सुकन्या समृद्वि की कनिका ने 21 बास्केट कर सुकन्या समृद्वि वाहिनी को जीत हासिल कराई व टीना रावत के बेहतरीन पदर्शन के बाद भी उज्जवला को हार का मुंह देखना पडा। मुकाबले का अंतिम स्कोर 33-8 पांइट रहा।
इस मैच के मध्यान्तर में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के आधार पर राजश्री योजना की एलईडी पर डोक्यूमेन्ट्री दिखाते हुए कुछ सवाल पुछे गये जिनमे भाग्य, पूनम बालानी, पूनम राजावत, भारती सोनी द्वारा सवालो के सही जबाव दिये गये। जिन्हे महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल द्वारा पुरस्कार दिया गया।
कल के मैच 27 जून 2018
उपहार वाहिनी वर्सेस सबला वाहिनी, अमृता हाट वाहिनी वर्सेस भामाशाह वाहिनी व पालनहार वाहिनी वर्सेस राजश्री वाहिनी के बीच मैच खेला जायेगा।