सूरजपुरा (शंकर खारोल)26जून
कस्बा क्षेत्र में सोमवार रात्रि को तेज हवाओं के साथ बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कस्बे के दर्जनभर मकानों के चद्दर टूटने व उडने से बिजली के तार टूट गये।चद्दर टूटने से लाखों का नुकसान हुआ। । हाइवे पर पेडो के गिरने से रोड जाम होने से तीन किलोमीटर की लाइन लग गई।कडी मशक्कत से पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर पेड को किनारे करके यातायात सुचारू किया।टेंक नंबर तीन पर साठ साल पुराने डेढ़ दर्जन पेड़ो के गिरने गिरने विद्युत पोल व लाइन टूट कर गिर गये।
तीन किलोमीटर लगी लाइन:- अजमेर कोटा राजमार्ग पर टेंक नंबर तीन पर सोमवार रात्रि को सफेदे के पेड़ टूट कर सड़क पर गिरने से यातायात जाम हो गया। हाईवे पर करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुची। रामपाली सरपंच हंजा गुर्जर व अरनिया ताज सरोवर अध्यक्ष रामकरण गुर्जर ने अपनी जेसीबी भेजकर पेड को हटाया। वहां पर सफेदा का पेड़ कॉल पर गिरने से चोटिल हो गए JCB चालक प्रभु गुर्जर ने पेट को हटाया। JCB के माध्यम से कड़ी मशक्कत करके पेडो को साइड मे कहटाया। मामले पर सरवाड पुलिस से जानकारी चाहने पर अनभिज्ञता जाहिर की। सूरजपुरा मार्ग पर बबूल के पेड़ गिरने पर सरपंच हंजागुर्जर ने जेसीबी भेजकर हटाया।
टेंक नम्बर तीन पर डेढ दर्जन पेड गिरने से बिजली पोल व तार टूटे:- अजमेर कोटा राजमार्ग पर स्थित टेंक नंबर तीन पर रात्रि को तेज हवा के साथ बारिश से डेढ़ दर्जन पेड़ गिर कर टूट गए ।जलदाय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने बताया कि टैंकपर साठ साल पुराने करीब डेढ़ दर्जन सफेदा,नीम के पेड़ टूटकर गिर गए । इससे बिजली के पोल पर गिरने से चार विद्युत पोल टूटने से तार जमीन पर गिर गए।
हाईवे पर उड़े चद्दर बड़ा हादसा टला :-अजमेर कोटा राजमार्ग पर सूरजपुरा चौराहे के समीप सत्तार मोहम्मद की होटल पर करीब दो दर्जन चद्दर उखडकर हवा में उड़ते हुए हाईवे पार करके दूर जा गिरे।गनिमत रही की हाइवे परिवहन नहीं गुजरने से बड़ा हादसा टला।होटल व्यवसायी सत्तार मोहम्मद ने बताया कि होटल के करीब दो दर्जन चद्दर के टूटने से हजारों का नुकसान हुआ।
टीन शेड से बिजली के 1100केवी लाइन पर गिरने से तार टूटे:- कस्बे में स्कूल के कमरों के चद्दर एंगल सहित उड़कर 1100 केवी गुजर रही लाइन पर गिरते हुए जाकिर खान के मकान के पास गिरे। विद्युत लाइन के तार को छूते हुए करीब सौ मीटर दूर जाकर गिरने से विद्युत लाइन केतार टूट गए। बिजली के तार टूटने की सूचना पर कनिष्ठ अभियंता अवधेश बैरवा को सूचना देने पर सप्लाई बंद करवाई गई ।लाइनमेन दशरथनामा मौके पर तारों को हटाया इसके चलते रात भर बिजली गुल रही । ।मंगलवार दोपहर बाद लाइन दुरस्थ करने के दोपहर बाद सप्लाई शुरू हुई ।
सूरजपुरा चौराहे पर केबिन उडकर बिजली के टासफार्मर पर गिरते बाल बाल बचा।
गिरे चद्दर, दिवार ढही:-सूरजपुरा सड़क मार्ग पर खेत मे बने सीता देवी खारोल के मकान के चद्दर उड़ते हुए ग करीब 200 मीटर दूर जाकर गिरे। चद्दर के उखडने से कमरे की गिर गई। कस्बे में राजू खारोल, सूरजपुरा चौराहे पर सलीम मोहम्मद, युसूफ खान ,जब्बार खान, महावीर प्रजापत, प्रतापपुरा चौराहे पर हनुमान मंदिर के चद्दर गिर गए। महावीर प्रजापत व सायरा बानो की दीवार ढह गई।छापरी ग्राम में पप्पू दरोगा, नारायण गुर्जर के घरों के चद्दर टूटकर गिर गए।
प्रतापपुरा से चण्डाली व चण्डाली से गुन्दाली के ग्रेवल मार्ग पर बारिश से गुजरना दुश्वार हो गया।
प्रतापपुरा में घर में भरा :- प्रतापपुरा ग्राम में नाले को अवरुद्ध करने से रामकरण बेरवा के घर में रात्रि को करीब 1 फीट पानी भरने से घरवालों को रात भर जागकर गुजारनी पडी। घर ढहने की आशंका से परिवार दहशत मे है।