अजमेर 27 जून। 1. जिला प्रमुख वन्दना नोगिया एवं प्रो. वासुदेव जी देवनानी, षिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री, ने राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2018 के तहत पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत माकडवाली में आयोजित कैम्प का निरीक्षण किया। निरीक्षण में राज्यमंत्री एवं जिला प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्या को सूना और समस्याओं के तत्काल निस्तारण के आवष्यक दिषा निर्देष अधिकारीयों को दिये, कैम्प में उपस्थित ग्रामीणों को कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया साथ ही आष्वस्त किया की सरकार की लाभकारी योजनओं को घर-घर पहुचाया जायेगा। कैम्प अन्तर्गत राज्यमंत्री एवं जिला प्रमुख ने उज्ज्वला गैस कनेक्षन, श्रमिक कार्ड, भामाषाह कार्ड आदि का वितरण लाभार्थीयो को वितरित किया। कैम्प मंे राज्यमंत्री वासुदेव जी, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, सरपंच माकडवाली, वार्ड पंच एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
2. जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2018 के तहत पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत सोमलपुर में आयोजित कैम्प का भी निरीक्षण किया । जिला प्रमुख वन्दना नोगिया एवं प्रधान पंचायत समिति श्रीनगर श्रीमती सुनीता रावत, जिला परिषद सदस्य, मण्डल अध्यक्ष एवं सरपंच-वार्ड पंच उपस्थित रहे। उक्त सभी ने प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में विधायक कोष द्वारा ग्राम में प्रतिक्षालय भवन का भी लोकार्पण किया साथ ही रमसा योजना के अन्तर्गत स्वीकृत मदारपुरा विद्यालय में 3 कक्षा भवन का षिलान्यास किया। षिविर में जिला प्रमुख एवं प्रधान श्रीनगर ने कैम्प अन्तर्गत लाभार्थीयों को उज्ज्वला गैस कनेक्षन, पात्र परिवारों को पटटा प्रमाण-पत्र, कृषि विभाग के द्वारा देय तिल मिनी किट भी वितरित किये।