उपहार वाहिनी व सुकन्या समृद्धि पहुची सेमीफाईनल में

कमलेश ताडगी केे 32 पाॅईन्ट से उपहार वाहिनी पहुंची सेमीफाईनल मे
बारिश के कारण मैच हुआ स्थगित

अजमेर 27 जून 2018। डा. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में आज प्रथम मैच में उपहार वाहिनी वर्सेस सबला वाहिनी के बीच मैच खेला गया। दोनो टीमो के मध्य हुए रोमांचक मुकाबले में उपहार वाहिनी ने सबला वाहिनी को 50-20 के अंतर से हराया जिसमे उपहार वाहिनी में अजमेर की अन्तराष्ट्रीय बास्केटबाॅल खिलाडी कमलेश तडागी ने 32 पाॅईन्ट से जीत दिलाते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर दर्शको को अपने खेल से मंत्रमुग्ध कर दिया। मैच के मध्यान्तर में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित सरकारी जनकल्याणकारी योजना के आधार पर उपहार योजना पर एलईडी पर डोक्यूमेन्ट्री दिखाते हुए दर्शक दीर्घा में से योजनाओ से संबंधित सवाल पुछे गये जिसमे छोटे बालक कावेश कुमावत ने पूछे गये सवालो के सही जबाव दिये गये जिस पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चो को पुरस्कार से नवाजा गया।
इस मैच में मुख्य अतिथि डा. नीरज खुंगर चिकित्सक, सेंट एन्सलम स्कूल के फादर सुसाई मनीकम व सिस्टर शीना जोसे रही।
इस मैच में मुख्य अतिथि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति विजय श्रीमाली ने मैच से पूर्व दोनो टीमो की खिलाडी से परिचय प्राप्त किया। और उन्होने बालिकाओ को संबोधित करते हुए कहां मैं इससे पूर्व सुखाडिया विश्वविद्यालय की स्पोर्टस समिति के चेयरमैन का अध्यक्ष भी रहा हू। लेकिन आज जो उद्देश्य इस प्रतियोगिता के पीछे है। वह अपने आप में बहुत सारगर्भित है। ऐसी बालिकाओ को मंत्री भदेल ने अवसर उपलब्ध करवाया है। जो किसी बडी टीम का हिस्सा नही रही है। परन्तु उनमे प्रतिमा है। इन सभी बालिकाओ के लिए यह स्वर्णीम अवसर है। इसके साथ ही इन टीमो का जो नाम करण किया गया है। वह भी अपने आप में एक अनुठा उदाहरण है। केन्द्र ओर राज्य सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाएं विशेषकर वे योजनाएं जिनका सीध-सीधा लाभ बालिकाओ एवं महिलाओ को मिलता है। उनकी जानकारी मैच के दौरान ही सुन्दर डोक्यूमेन्ट्री द्वारा उपलब्ध की जाती है। इससे न केवल बालिकाओ को खेल के प्रति रुझान प्राप्त हो रहा है। बल्कि इन महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी भी विस्तृत रुप से सरल तरीके से उपलब्ध हो रही है। उन्होने इस शानदार आयोजन के लिए मंत्री अनिता भदेल को बधाई दी।
इस मैच के मध्यान्तर में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के आधार पर भामाशाह व सौभाग्य योजना की एलईडी पर डोक्यूमेन्ट्री दिखाते हुए कुछ सवाल पुछे गये जिनमे कावेश, नरेंद्र , प्रियान्शी व वीरेंद्र चैधरी द्वारा सवालो के सही जबाव दिये गये। जिन्हे महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल द्वारा पुरस्कार दिया गया।
द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जी ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का यह अनूठा प्रयास है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जन जन तक जागरूकता तो पहुचाई ही है साथ मे महिला सशक्तिकरण का कार्य भी किया है, एक महिला पढती है तो दो घर खिलते है। साथ ही मंत्री भदेल को ऐसे कार्यक्रम करवाने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
मैच के अतिथि उपस्थित रहे भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष धर्मैश जैन, देहात जिलाध्यक्ष बी.पी.सारस्वत, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, उपमहापौर सम्पत सांखला, आनन्द सिंह राजावत, संदीप भार्गव, डा0 अरविंद गिरधर शर्मा सहित भाजपा के कार्यकर्ता व श्रोतागण उपस्थित रहे।

मैच स्थगित
बारिश होने के कारण अमृता हाट वर्सेज भामाशाह वाहिनी व पालनहार वर्सेज राजश्री वाहिनी के मुकाबले रद्द कर दिए गए है। पुनः अमृता हाट वर्सेज भामाशाह वाहिनी का मुकाबला प्रातः 6 बजे व पालनहार वर्सेज राजश्री वाहिनी का मुकाबला प्रातः 7 बजे कराया जाएगा।
साथ ही साय 5ः30 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे

error: Content is protected !!