सूरजपुरा (शंकर खारोल)27जून कस्बे क्षेत्र में दो दिनों से बारिश का दौर रूक रूक जारी है। बुधवार सुबह छ बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो रुक रुक कर घंटे भर तक जारी रहा। दोपहर बाद फिर से तीन बजे बारिश का दौर चला। बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। अजमेर कोटा राजमार्ग पर मोपेड वाहन चालक बारिश से बचने का जतन करते नजर आए। बारिश से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम नजर आई । दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले। सूरजपुरा से ताजपुरा छापरी, गुन्दाली से चंडाली, चण्डाली से प्रतापपुरा ग्रेवल सड़क पर खड्डडो मे पानी भरने से लोगों का निकलना दुश्वार हो गया। बारिश से कस्बे के सूरसागर, मुरडिया सागर, अजगरा बान्ध,अरनिया ताजसरोवर बान्ध मे पानी की आवक हुई। गुन्दाली में भील बस्ती में नाला नहीं बढ़ने से ग्रामीणों को पानी में से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है।
मुर्गी फार्म पर मरी मुर्गियां उडे चद्दर:- कस्बे में दो दिनों पूर्व सोमवार रात्रि को तेज हवा के साथ बारिश से सूरजपुरा में आसाम मुर्गी फार्म के चद्दर उडने व मुर्गियों के मरने की घटना के दो दिन गुजरने के प्रशासन के नही पहुंचने पर मुर्गी फार्म के मालिक ने रोष जताया। आसाम मुर्गी फार्म के मालिक रफीक मोहम्मद ने बताया कि चद्दर के उडने व मुर्गीयो के मरने से लाखो का नुकसान हुआ। प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा।
नाला अवरुद्ध होने से सडक से गुजरा बरसाती पानी:- कस्बे में पुरानी टंकी से बालाजी मंदिर तक क्षतिग्रस्त नाले की ग्राम पंचायत प्रशासन ने कई सालों से सुध नहीं लेने से बारिश का पानी सडक पर गुजरने लगा। ग्रामीणों ने कई मर्तबा ग्राम पंचायत प्रशासन से नाले की सफाई कराने व मरम्मत कराने की मांग की ।लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन ने सुध ली।
देवालय के सामने गंदगी से ग्रामीणों मे रोष:- प्रतापपुरा मैं संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने सड़क पर नालियों के अवरूध व टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा शाकंभरी मंदिर के समीप संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने सड़क के दोनों नालियों के टूटने व अवरुद्ध होने से सड़क पर पानी जमा हो गया । मंदिर के सामने कीचड़ युक्त पानी जमा होने से श्रद्धालुओं व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।काग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मोहन खारोल हंसराज खारोल महावीर खारोल,धर्मराज खारोल राजेश खारोल आदि ने आक्रोश जताते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन से नालियां बनाकर पानी की निकासी की मांग की ।
सड़क पर गंदगी युक्त से गुजरने को मजबूर स्कूली बच्चे :- कस्बे में बाबा रामदेव मंदिर से स्कूल की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे दोनों और नालियों के अभाव में सड़क पर पानी जमा होने से कीचड़ युक्त गंदगी में से स्कूल के बच्चों को गुजारना पड़ रहा है उक्त मार्ग पर सीसी सड़क बनी हुई है लेकिन सड़क के दोनों ओर नालियां नहीं बनाई गई ।सड़क के किनारों पर घरों से निकलने वाले कूड़े-करकट डालने से पानी की निकासी बंद हो गई । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं पढ़ने जाने के लिए बच्चों को कीचड़ युक्त मार्ग से गुजरना पड़ता है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने सड़क के दोनों ओर नालियां बनाने व जेसीबी चलाकर सफाई करवाने की मांग की ।