शेरगढ़ में रात्रि चैपाल आयोजित

अजमेर, 29 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मसूदा की शेरगढ़ ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत क्षेत्रा के समस्त मरम्मत योग्य हैण्डपम्पों को ठीक किया जाए। साथ ही वे क्षतिग्रस्त हैण्डपम्प जो नाकारा हो चुके है उन्हें हटाया जाए। किशनपुरा ग्राम में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जाना सुनिश्चित हों। इस कार्य में बाधित बने अवैध कनेक्शनों को पुलिस जाप्ते एवं प्रशासन के सहयोग से हटाया जाए और संबंधित के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करायी जाए। किशनपुरा ग्राम के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना अन्तर्गत प्राप्त 12 आवेदनों का निस्तारण कर शनिवार शाम तक उपखण्ड अधिकारी को सूचित करें। उपखण्ड अधिकारी इन बिजली कनेक्शनों की जांच पटवारी के माध्यम से करवाएगें। शेरगढ़ ग्राम पंचायत को फीडर से सीधे ही 15 दिनों में जोड़ा जाए। जिससे बिजली की छीजत कम होगी। साथ ही ग्रामीणों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। कुम्हारों एवं रेबारियों के मौहल्ले में लगे ट्रांसफार्मरों के स्थान पर उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मरों लगाया जाए।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह, उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला, मसूदा प्रधान श्री नारायण सिंह रावत, सरपंच पूजा शर्मा, जल संसाधन विभाग के अभिशांषी अभियंता श्री पी सी मीना उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्राी आवास योजना के निर्माण का लिया जायजा
अजमेर, 29 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने शेरगढ़ ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्राी आवास योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने शेरगढ़ ग्राम पंचायत के डीगा का बाड़िया में नरपत रावत के यहां प्रधानमंत्राी आवास योजना के अन्तर्गत किए जा रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने योजना की किस्तों तथा अन्य लाभों के बारे में चर्चा की। साथ ही उज्जवला योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला को निर्देशित किया।

जिला कलक्टर मिली नवजात शिशु से
अजमेर, 29 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा शुक्रवार को मसूदा की शेरगढ़ ग्राम पंचायत में नवजात शिशु एवं प्रसूता से मिली।
जिला कलक्टर ने शेरगढ़ के डिगा का बाड़िया क्षेत्रा में प्रसूता एवं नवजात शिशु से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रसूता श्रीमती पप्पू देवी के कुछ समय पूर्व बिटिया हुई थी। जिला कलक्टर ने पप्पू देवी से सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने का संकल्प कराया। पप्पू देवी को जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व एवं राजश्री योजना से जुड़ने के साथ ही संस्थागत प्रसव के फायदे बताए।

error: Content is protected !!