भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आया – डॉ रघु शर्मा

रघु शर्मा
अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ रघु शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार के दो मंत्रियों के बीच कल आपसी कहासुनी एवं हाथापाई की नौबत दुर्भाग्यपूर्ण है इस घटना से से स्पष्ट है की राजस्थान में तबादला उद्योग चरम सीमा पर है और यह घटना उसकी परिणीति है ।
सांसद डॉ शर्मा ने कहा कि कल 29 जून की सुबह दो मंत्रियों के बीच कथित तौर से दुर्व्यवहार एवं हाथापाई की नौबत से भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति का दोहरा चरित्र की असलियत जनता के सामने आ गई है ।
सांसद डॉ शर्मा ने कहा कि भाजपा की भ्रष्ट सरकार में ट्रांसफर उद्योग पराकाष्ठा पर है। जिसमें भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ,राजस्थान के इतिहास में मंत्रियों के बीच आपस मे हाथापाई की नौबत की यह पहली शर्मनाक घटना है।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ विधायक श्री राम नारायण गुर्जर अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़, शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन ,शिव कुमार बन्सल राजीव शर्मा ने राजस्थान सरकार की भाजपा सरकार के दो मंत्रियों के बीच कथित रूप से दुर्व्यवहार एवं हाथापाई की नौबत की घटना को शर्मनाक बताया है, कांग्रेसी नेताओं ने बयान जारी कर बताया भा ज पा के मंत्रियों को पता है आगामी विधानसभा चुनाव में भाजापा की सरकार नहीं बनेगी इसलिए वह अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं जो की भष्टाचार की पराकाष्ठा है ।

error: Content is protected !!