मुख्यमंत्री विद्युत सुधार योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को करें लाभान्वित

अजमेर, 30 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम के हाथीभाटा पावर हाऊस में वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक को अध्यक्ष डिस्कॉम्स श्री श्रीमत पाण्डे ने सम्बोधित किया।
बैठक में अध्यक्ष डिस्कॉम्स श्री श्रीमत पाण्डे ने अजमेर डिस्कॉम के सभी वृतों में मुख्यमंत्री विद्युत सुधार योजना एवं दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की वृतवार प्रगति रिपोर्ट ली एवं इन योजनाओं के अंतर्गत जो ठेकेदार कार्य कर रहे हैं उन्हें निर्देष दिये कि दोनों योजनाओं के अधीन चल रहे कार्यों को समय पर पूर्ण कर उपभोक्ताओं को लाभान्वित करें जिससे कि विद्युत से वंचित ढाणियों, बीपीएल व एपीएल परिवारों के घरों को रोषन किया जा सके। अजमेर शहर की विद्युत व्यवस्था सम्भाल रही फ्रेन्चाईजी टाटा पावर के अधिकारियों को विद्युत वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें एक वर्ष का समय पूर्ण करने पर बधाई दी, साथ ही कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ती उपलब्ध कराते हुए जनसमस्याओं का शीघ्र निस्तारण करावें।
बैठक में अध्यक्ष डिस्कॉम्स श्री श्रीमत पाण्डे द्वारा “मोबाइल ऐप-ऊर्जा सारथी“ को लॉन्च किया, यह “ऊर्जा सारथी ऐप“ लोगों की सुविधा हेतु बनाया गया है जिससे आमजन अपनी विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निवारण मोबाइल से ही करवा सकेंगे। इस ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आई. टी. विंग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री सी. पी. गाँधी एवं सहायक अभियंता श्री जाग्रत गुप्ता ने अध्यक्ष महोदय को प्रोजेक्टर के द्वारा दी।

विद्युत छीजत में कमी कर राजस्व शत प्रतिषत अर्जित करें
प्रबन्ध निदेषक श्री बी. एम. भामू द्वारा पंचषील मुख्यालय के विद्युत भवन में जो आकस्मिक आग लगने की घटना घटित हुइ है उसके बारे में अफसोस जाहिर किया एवं कहा कि इस घटना की जानकारी जिस किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को प्राप्त होते ही तुरंत मुख्यालय पर पहँुचकर आग बुझाने में सहयोग किया। आग को बुझाने में अजमेर में कार्यरत राज्य आपदा प्रतिसादबल, नारेली, अजमेर (राज.) के कमाण्डर हेड कॉस्टेबल श्री फूलाराम एवं अग्निषमन दल के चीफ फायर ऑफिसर श्री हबीब जी एवं सहायक फायर अधिकारी श्री गौरव तँवर व उनकी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बैठक में डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेषक श्री बी. एम. भामू द्वारा सभी अधीक्षण अभियंताओं से विद्युत छीजत में कमी एवं राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली। जिन वृतों में विद्युत छीजत बढ़ी है उन अधीक्षण अभियंताओं से छीजत बढ़ने के कारणों की जानकारी ली, साथ ही बताया कि फीडर रेनोवेषन प्रोग्राम के तहत किये गये कार्यों के बावजूद भी यदि छीजत में कमी नहीं आई है तो यह गम्भीर विषय हैं एवं अधिकारी इसके परिणामों के लिए तैयार रहें। डिस्कॉम में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी निचले स्तर तक के अधिकारियों व कर्मचारियों को नहीं हो पा रही है एवं वे इनसे अनभिज्ञ हैं जिसमें सुधार की आवष्यकता है। उच्चाधिकारी अपने दिये गये लक्ष्यों को ईमानदारी एवं कर्तव्यों के साथ पूर्ण करें। प्रबन्ध निदेषक ने सख्ती बरतते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को निलम्बित व बर्खास्त तक किया जा सकता है।
इन योजनाओं के अंतर्गत प्रबन्ध निदेषक द्वारा किये गये नवाचारों में हर माह उपखण्डवार विद्युत छीजत में कमी लाने वाले तीन अधिकारियों/कर्मचारियों को अध्यक्ष डिस्कॉम्स व प्रबन्ध निदेषक द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें विषाल नागर, सहायक अभियंता छोटी सादड़ी, बजरंग सिंह कनिष्ठ अभियंता भीलवाड़ा एवं सुभाष जाट फीडर इंचार्ज उदयपुरवाटी थे।
बैठक में अजमेर डिस्कॉम के निदेषक वित श्री एस एम माथुर, सम्भागीय मुख्य अभियंता श्री एम बी पालीवाल, अजमेर, श्री एन एस सहवाल, उदयपुर मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट श्री वी एस भाटी, श्री एच एस मीना, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मुकेष साँखला, कम्पनी सचिव श्रीमति नेहा शर्मा व टी ए टू एम डी श्री मुकेष बाल्दी मौजूद रहे तथा निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!