केकड़ी
केकड़ी जीनगर समाज द्वारा अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया (जीनगर)का शहादत दिवस 30 जून को मनाया गया. कमल सांखला ने शहीद की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा वरिष्ठ समाजबंधु भंवर लाल चौहान साहब ने उनकी शहादत पर गौरान्वित चर्चा करते हुए समाज को उन्नति और देश भक्ति का और समाज सेवा का कार्य करते हुए समाज को प्रगति की ओर बढ़ाने का आव्हान किया ।प्ररम्भ में शाहिद बीरबल ढालिया के चित्र के सम्मुख अध्यक्ष नवल चौहान साहब ने दीप प्रज्वलित किया व कार्यक्रम में पधारे समाज बंधुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में अध्यक्ष नोरतमल चौहान पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल पुर्वअध्यक्ष सुरेश चौहान और पुर्वअध्यक्ष तेजमल पंवार वरिष्ठ नागरिक भंवर लाल चौहान, राम डाबी रामस्वरूप सोनगरा,पूर्व कोषाध्यक्ष घीसू खाटवा,गिरधर पंवार, महावीर टान्डेल,जानकी लाल राठौड़,नेमीचंद डाबी, गोपाल टान्डेलऔर पुनमचन्द चितारा,शंकर सिसोदिया, गोविंद चौहान,लल्लू राम खाटवा तथा सुरेश सांखला सहित कई समाज बन्धु उपस्थित थे।