वर्द्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ केकड़ी द्वारा दीक्षार्थी बहिन भंवरी देवी चौधरी बिजयनगर का वहुमान कर गोद भराई की रस्म पूर्ण की गई।दीक्षार्थी बहिन 11 जुलाई2018को शांति भवन भीलवाड़ा में ओजस्वी वक्ता स्वयं प्रेरक प्रियदर्शन मुनि के मुखार विन्द से दीक्षा ग्रहण करेगी।इस अवसर पर गुरुनिसा कमल प्रभा महारा सा भी उपस्थित रहेगी।
गोद भराई की रस्म के प्रारंभ में संघ संरक्षक प्रो.ज्ञान चंद सुराणासंघ सचिव रिखब चंद सोनी द्वारा विचार व्यक्त किये गए।दीक्षार्थी बहिन ने इस अवसर पर कहा कि संयम के पथ पर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।तपागच्छ संघ वर्धवान स्थानकवासी श्रावक संघ खतरगच्छ महिला मंडल एवम स्थानकवासी महिला मंडल सहित अनेक श्राविकाओं ने दीक्षार्थी बहिन की गोद भराई की।
इस अवसर पर संघ अध्यक्ष अरविंद नाहटा ज्ञान चंद बोरदिया विनय नाहटा पारसमल मेडतवाल संघ उपाध्यक्ष बिरदी चंद लोढ़ा तथा तपागच्छ एवम खतरगच्छ के विभिन्न पदाधिकारियों सहित श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थी।
