राजस्थान सरकार की महत्ती योजना अन्नपूर्णा दूध योजना के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आज श्री गणेश राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय केकडी में किया।समारोह की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल द्वारा की गई ।समारोह की विशिष्ठ अतिथि प्रधान पूजा सैनी एवम समाजसेवी रामदेव सैनी थे।
मुख्य अतिथि गौतम ने सरकार की लैपटॉप और साईकल वितरण योजना को स्कूटी योजना के साथ जोड़ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में हुए परिवर्तनों कीजानकारी देते हुए दूध योजना को छात्रों के पोषण हेतु उपयोगी भी बताया।गौतम ने इस अवसर पर विद्यालयो में हुए35 करोड़ के विकास कार्यो एवम 5 हजार विद्यालयो को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने का भी जिक्र किया।इस अवसर पर छात्रों द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन किया गया।जिसमें दूध पीने के लाभ बताए गए।अंतरराष्ट्रीय कवि देवकरण मेघवंशी ने प्रवेशोत्सव व दूध योजना से संबंधित एक प्रेरक गीत प्रस्तुत किया।समारोह में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत प्रधानाचार्य अशोक सिंघल अनिता भाटी एवम गायत्री शर्मा उपस्थित थे।