रथ में ननिहाल जाएंगे भगवान जगन्नाथ

14 जुलाई को धूमधाम से निकलेगी जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा
ब्यावर, 2 जुलाई। धार्मिक नगरी ब्यावर में विराजित भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदेव व बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर ननिहाल जाएंगे। आगामी 14 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए बांकेबिहारी मंदिर पहुंचेगी। यहां आगामी 10 दिन तक कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि बड़ौदा के संत रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में भव्य रथयात्रा गोपालजी मोहल्ला से प्रारंभ होगी। फूल मालाओं से सुसज्जित रथ में विराजमान ठाकुरजी की आरती के पश्चात् चेरा-पोरी की रस्म निभाई जाएगी। हरिनाम संकीर्तन के साथ भक्त प्रभु के रथ को खींचते हुए आगे बढ़ेंगे। दस दिन तक विभिन्न किस्मों के फूलों से श्रृंगार कर ठाकुरजी का आकर्षक फूल बंगला सजाया जाएगा। प्रतिदिन अलग-अलग भजन मंडलों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी जाएगी। रथयात्रा प्रमुख विजय तंवर ने बताया कि भगवान जगन्नाथ प्रभु के रथयात्रा महोत्सव को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी गई है। महोत्सव समिति की बैठक में सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। पं.मुकुंदशरण दाधीच, सुरेश वैष्णव, अमित बंसल को रथयात्रा, माणक डाणी, विजय तंवर, महेश अग्रवाल को सत्संग व्यवस्था, मोनू अरोड़ा, गोपाल वर्मा, राजीव अरोड़ा को श्रृंगार व्यवस्था, विजय तंवर, नटवर अरोड़ा, जय तंवर, विष्णु शर्मा को प्रसाद निर्माण, नटवर अरोड़ा, राधेश्याम डाणी, महेंद्र सलेमाबादी को प्रसाद वितरण व्यवस्था दी गई है। बैठक में चेतनप्रकाश जोशी, ओमप्रकाश गुप्ता, कौशल्या फतेहपुरिया, कंचन तंवर, राधा अरोड़ा, विष्णुप्रकाश चौटिया, दीपक कश्यप, पुष्कर अरोड़ा, अमित अरोड़ा, नरेश झंवर ने भाग लिया।

error: Content is protected !!