सतर्कता जाँच की विवादित राशि का किया निस्तारण
अजमेर, 2 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने सोमवार 2 जुलाई को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की कुल 19 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें बिल संबंधी, नए कनेक्शन संबंधी, लाइन शिफ्ट करवाने संबंधी,, मीटर संबंधी, सतर्कता जांच संबंधी समस्या सहित अन्य समस्याएं थी।
उन्होंने जनसुनवाई शिविर के दौरान आई समस्याओं में मुख्य रूप से परिवादी श्रीमति तारा देवी के घरेलू कनेक्शन में टाटा पावर कम्पनी के प्रतिनिधी द्वारा पोल से चोरी करते हुए पकड़ने की जांच प्रतिवेदन पर स्वीकृत भार लगभग 7 किलोवाट पाया गया। जिसकी जुर्माना राशि 1,06,000/-रू लगभग लगाया गया, जिसे1/3 राशि जमा करवा कर टाटा पावर की समझौता समिति के माध्यम से निस्तारण कर परिवादी को राहत प्रदान की। साथ ही श्रीमति हेमलता शर्मा के लाईन शिफ्टिंग के मांगपत्रा की राशि जमा होने के बावजूद भी तकनीकी कारणों से लाईन शिफ्ट नहीं हो रही थी जिसे पुनः जाँच कर एस्टीमेट बनाकर राहत प्रदान करी।
प्रबन्ध निदेशक ने जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाऐं भी अपनी-अपनी समस्याऐं लेकर आती हैं जिन्हें सुनवाई के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है उन्हें राहत प्रदान करने के लिए अधिशाषी अभियंता (ग्रीवेन्स) एवं टाटा पावर के प्रतिनिधि श्री आलोक श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाओं को पहले सुनवाई का मौका दिया जाए।
जनसुनवाई के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री मुकेश सांखला, सम्भागीय मुख्य अभियंता एम. बी. पालिवाल, अधीक्षण अभियंता श्री वी. पी. सिंह (सतर्कता), श्री डी. एन. जांगिड़ (योजना), आंतरिक अंकेक्षक श्री दीपक शर्मा उपस्थित थें। साथ ही टाटा पावर के कर्मचारी श्री दिनेश शर्मा उपस्थित थे।