अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन एवं देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी के सांसद डॉ रघु शर्मा पर दिये वक्तव्य पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां कि देवनानी जी का बयान खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसा है ।उन्होंने चुनौती दी की केकड़ी में डॉ रघु शर्मा कार्यकाल में कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगे हैं यदि कोई आरोप है तो वह साबित करें ।
कांग्रेसी नेताओं ने शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को खुले मंच पर बहस करने की भी चुनौती दे डाली ।उन्होंने कहा मंत्री महोदय जब चाहे जहां चाहे खुले मंच पर बहस करने आ सकते हैं । कांग्रेसी नेताओं ने कहा की शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी के पिछले कार्यकाल में अपनी बेटी को नकल कराने का घिनौना आरोप लगा हुआ है । शिक्षा राज्यमंत्री आर एस एस का नाम लेकर तबादला उद्योग चला रहे हैं और आर एस एस को बदनाम करने में भी नहीं चूक रहे हैं ! मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट पर आरोप लगाने से पहले शिक्षा मंत्री देवनानी को अपना राजनीतिक कद देख लेना चाहिए !
उन्होंने कहा कि राजस्थान भाजपा में गुट रूपी इतने सारे खोमचे हैं कि ढाई माह में प्रदेश अध्यक्ष बड़ी मुश्किल से तय हुआ है।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल के बीच की आपसी कलह जगजाहिर है जिस कारण अजमेर का विकास नहीं हो पा रहा है । उन्होंने कहा कि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी विकास के झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर जनता को गुमराह कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है हाल ही में लोकसभा उपचुनाव में अजमेर उत्तर से भा ज पा बुरी तरह पराजित हुई है जिससे मंत्री देवनानी को सबक लेना चाहिए ।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर विधायक रामनारायण गुर्जर पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती ललित भाटी डॉ राजकुमार जयपाल पूर्व मेयर कमल बाकोलिया राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता राकेश शर्मा शिव कुमार बंसल शक्ति प्रताप सिंह राठौर राजीव शर्मा हनीष मारोठिया ने शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी के वक्तव्य को संकीर्ण एवं विक्षिप्त मानसिकता का बताया उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में यह पहली घटना है जबकि दो मंत्रियों के बीच कथित दुर्व्यवहार एवं हाथापाई की नौबत हुई है जो कि शर्मनाक है। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी को इस बात का खुलासा करना चाहिए की हाथापाई की नौबत क्यों आई?
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ एडवोकेट राजेश टंडन ने शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के बयान पर उपहास करते हुए कहा कि राजस्थान में बहुत पुरानी कहावत प्रचलित थी कि ठुका हुआ ठाकुर और ठगा हुआ बनिया किसी को नहीं बताते थे घटना ,यह कहावत मन्त्री जी पर चरित्रार्थ हो गई है कि ठुका हुआ मंत्री और ठगा हुआ संत्री भी किसी को नहीं बताते हैं घटना!