दिनांक 4 जुलाई से 6 जुलाई 18 तक होगा नॉन इंटरलाकिंग कार्य
यात्रियों को संरक्षित तथा बेहतर रेल सुविधा प्रदान करने के लिये रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के फुलेरा स्टेशन के यार्ड के अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। फुलेरा यार्ड में नॉन इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 04.07.18 से 06.07.18 तक किया जायेगा।
फुलेरा स्टेशन के यार्ड में नॉन इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 04.07.18 से 06.07.18 तक किया जायेगा, इस कार्य के कारण अजमेर मंडल से सम्बंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी-
आंशिक रद्द रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 04.07.18 से 06.07.18 तक (3 ट्रिप) अजमेर तक ही संचालित होगी, अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 04.07.18 से 06.07.18 तक (3 ट्रिप) अजमेर से संचालित होगी, अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.07.18 से 06.07.18 तक (3 ट्रिप) अजमेर तक ही संचालित होगी,अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 05.07.18 से 07.07.18 तक (3 ट्रिप) अजमेर से संचालित होगी, अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रेगुलेटेड/रि-शेड्यूल रेलसेवाएं
1. गाडी सं. 14321, बरेली-भुज रेलसेवा दिनांक 6.07.18 को हिरनोदा स्टेशन पर 2 घण्टे रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 06.07.18 को आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 2 घण्टे रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 19580, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 06.07.18 को बोबास स्टेशन पर 1 घण्टे रेगुलेट रहेगी।
4. गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 06.07.18 को जयपुर स्टेशन से 1 घण्टे 30 मिनट रि- शेड्यूल रहेगी।
सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न
अजमेर मंडल के रेल कर्मचारियों का सेवानिवृति समारोह आज दिनांक 2.7.18 को मंडल कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में रेलवे से दिनांक 30.06.2018 को सेवानिवृत्त हुए कुल 44 रेल कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, सेवानिवृति निपटारा राशि गणना शीट, पी पी ओ की प्रति, मेडिकल कार्ड तथा पास कार्ड देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त हुए कुल 44 रेल कर्मियों में 36 रेलकर्मी आयु सीमा के अनुसार 60 वर्ष पूरा करने वाले तथा 08 रेलकर्मी स्वेच्छिक सेवानिवृति व म्रत्यु प्रकरण आदि शामिल थे । सेवानिवृत्त रेलकर्मी रेलवे के विभिन्न विभागों के तकनीकी तथा गैर-तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारी शामिल थे ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने सेवानिवृत्त हुए सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए स्वस्थ जीवन हेतु शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री विक्रम सिंह सैनी , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजू सिंह परिहार सहित मंडल के अन्य कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित थे।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वर्ष में एक बार समस्त रेल कर्मचारिओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना आवश्यक है। इसकी अनुपालना में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में दिनांक 4.7.18 से 6.7.18 तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रेल कर्मचारिओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा ।
वरि.जनसंपर्क निरीक्षक,अजमेर