सूरजपुरा (शंकर खारोल) 2 जुलाई सूरजपुरा क्षेत्र के विद्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन कर अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया गया ।कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष व पत्रकार शंकर खारोल भाजपा युवा नेता कालुराम खारोल वार्ड पंच पति सद्दीक मोहम्मद संस्था प्रधान विशाल राजकुमार सोलेमन,प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे मुख्य अतिथि सरवाड़ बीईईओ मुकेश जैन ,प्रधानाध्यापक गिरधरसिंह राठौड़, मुकेश कुमार वैष्णव,छापरी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे एसएमसी अध्यक्ष रणजीत गोस्वामी, प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद रेगर,जगदीश प्रशाद चण्डाली के रा.उ.प्रा.वि.मे सरवाड प्रधान किशन लाल बेरवा प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र वैष्णव महेश कुमावत भागचंद मीणा बन्नाराम मीणा,शत्रुन्जय पाठक ,गुन्दाली के रा.उ.प्रा.वि.मे प्रधानाध्ययापक राजकुमार जैन, भगवानपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शाकंभरी युवा सेना जिलाध्यक्ष शंकर खारोल सरवाड़ उप प्रधान भागचंद चौधरी सत्यनारायण खारोल उपसरपंच भगवती देवी,पीईईओ व प्रधानाचार्य कैलाश चन्द शर्मा नेकक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया।