डिब्बे पटरी से उतरने का कारण रेल यातायात प्रभावित
गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने का कारण रेल यातायात प्रभावित
गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के दिनांक 04.07.18 को तीन डिब्बें फुलेरा में पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। अजमेर मंडल से संबधित प्रभावित रेल यातायात निम्नानुसार हैः-
आंषिक रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस, जयपुर से दिनांक 05.07.18 एवं 06.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा अजमेर से संचालित होगी अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
2. गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस, उदयपुर से दिनांक 05.07.18 एवं
06.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् अजमेर- जयपुर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
3. गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस, आगराफोर्ट से दिनांक 05.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा जयपुर तक ही संचालित होगी अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
4. गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस, अजमेर से दिनांक 06.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा जयपुर से ही संचालित होगी अर्थात् अजमेर-जयपुर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
5. गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस, जयपुर से दिनांक 06.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा अजमेर से संचालित होगी अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
6. गाडी संख्या 19707, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् अजमेर-जयपुर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
7. गाडी संख्या 19708, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, जयपुर से दिनांक 06.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा अजमेर से संचालित होगी अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
8. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस, आगराफोर्ट से दिनांक 06.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा जयपुर तक ही संचालित होगी अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
9. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस, अजमेर से दिनांक 06.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा जयपुर से संचालित होगी अर्थात् अजमेर-जयपुर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
10. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस, जम्मूतवी से दिनांक 05.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा जयपुर तक ही संचालित होगी अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
11. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, जबलपुर से दिनांक 05.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा जयपुर तक ही संचालित होगी अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
12. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस, अजमेर से दिनांक 06.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा जयपुर से संचालित होगी अर्थात् अजमेर-जयपुर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
13. गाडी संख्या 11203, नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस, नागपुर से दिनांक 05.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् अजमेर-जयपुर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
14. गाडी संख्या 11204, जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस, जयपुर से दिनांक 06.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा अजमेर से संचालित होगी अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
मार्ग परिवर्तन रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 19407, अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस, अहमदाबाद से दिनांक 05.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस, पोरबंदर से दिनांक 05.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
3.
4. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस, काठगोदाम से दिनांक 05.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस, जैसलमेर से दिनांक 06.07.18 को रवाना होने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-रतनगढ़-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर