कबूतरबाजी ने ली युवक की जान

अजमेर। लौंगिया मोहल्ले में मदर स्कूल की गली निवासी गुलाम मोहम्मद के बेटे शाहरुख खान की जान कबूतरबाजी ने ले ली। रोजाना की तरह शाहरुख छत पर कबूतरों को उड़ा रहा था, तभी छत से गुजर रही 1100 केवी हाई वॉल्टेज की लाइन से उसका हाथ छू गया और वह करंट की चपेट में आ गया। शाहरुख की मोके पर ही मौत हो गई। परिजन की मांग पर पुलिस ने शव बिना पोस्ट मार्टम के ही सौंप दिया।
error: Content is protected !!