भगवान जगन्नाथ को भजनों से रिझाएंगे भक्त

दस दिन तक होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
ब्यावर, 7 जुलाई। भगवान जगन्नाथ का रथ महोत्सव शहर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। दस दिवसीय महोत्सव के तहत कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि 14 से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाले महोत्सव में शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से भक्तिमय प्रस्तुति दी जाएगी। 15 जुलाई को श्री श्याम परिवार की ओर से भक्ति कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई को किशोरी सखी मंडल की सदस्याएं भगवान को मधुर भजनों से रिझाएंगी। 17 को राधिका मंडल, 18 को स्वरागिनी मंडल, 19 को किशोरी मंडल, 20 को आर्ट ऑफ लिविंग, 21 को के.सुदामा मंडल, 22 को श्यामा श्याम परिवार की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 23 जुलाई को ठाकुरजी को निज धाम प्रस्थान करेंगे। हरिनाम संकीर्तन परिवार व भक्त सत्संग करते हुए ठाकुरजी के साथ निज धाम तक जाएंगे। रथयात्रा प्रमुख विजय तंवर ने बताया कि 14 जुलाई को बड़ौदा के संत रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा गोपालजी मोहल्ला से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए बांकेबिहारी मंदिर पहुंचेगी। यहां प्रतिदिन विभिन्न किस्मों के फूलों से ठाकुरजी का सुंदर दरबार सजाया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है।

error: Content is protected !!