लायन्स क्लब भवन में हुआ ध्यान

अजमेर, 07 जुलाई। लॉयन्स क्लब भवन में नगर निगम के वार्ड संख्या 59 के निवासियों के द्वारा शिविर में मेडिटेशन किया गया। नगर निगम के पार्षद श्री विरेन्द्र कुमार वालिया ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा लॉयन्स क्लब भवन में पांच दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। जिसे वार्डवासियों ने नियमित ध्यान किया। संस्थान के अजमेर केन्द्र प्रभारी श्री शैलेष गोड ने अमिन्दर कौर मेक, शशीकला, प्रेमलता तथा सुरेश किलावत के दल के साथ ध्यान का प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके अन्तर्गत आध्यात्मिक उन्नति का अभ्यास करवाया गया। आत्ममिक सुाई की विधि के बारे में बताया गया। इससे आत्मा का शुद्धिकरण होता है। वार्डवासियों ने ध्यान करके आने जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए रोजाना ध्यान तथा आत्ममिक सफाई करने का संकल्प लिया।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष श्री आर.के.बाल्दी तथा सचिव श्री जे.के.जैन ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!