आर्य समाज द्वारा किया गया वृष्टि यज्ञ

केकड़ी,
अच्छी बारीस एवं खुश्हाली की कामना को लेकर आर्यसमाज केकड़ी द्वारा वैदिक मन्त्रोचार से वृष्टियज्ञ किया गया। आर्य समाज मंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया की जल बिना सब व्यर्थ है इसी कामना के लेकर आर्यसमाज द्वारा प्रतिवर्ष 36 दिवसिय वृष्टि यज्ञ किया जाता है। वृष्टियज्ञ के ब्रम्हा यज्ञमुनी रहे जिन्हाने बताया की यज्ञ में वैदिक मन्त्रोचार एवं ऋतु अनूकूल श्रेष्ठ सामग्री अग्निदेव को आहुति देकर द्वारा परमात्मा से अच्छी बारीस की कामना की गई एवं कहॉ की देष का किसान सुखी है तो सर्व समाज सुखी है। कार्यक्रम में रतनलाल माली, छोटूलाल कुमावत, मूलचन्द महावर, फूलचन्द नागोरिया , अषोक कुमार जेतवाल, कमलेष माली, बजरंग सिक्लीगर, ललीत कुमार, हंसराज महावर, निखिल, आदित्य सोनी, जितेन्द्र माली, गार्गी सोनी, प्रिया , हर्षिता ,स्वाति, सहित आर्य समाज के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!