प्रतापपुरा में पानी बर्बादी का सिलसिला नहीं थमा,नालियों बहता पानी

नालियो और सडक पर बहता पेयजल पानी।फोटो-शंकर खारोल
सूरजपुरा (शंकर खारोल)13जुलाई
जलदाय विभाग की अनदेखी से प्रतापपुरा में गत कई दिनों से पेयजल टंकी के ओवरफ्लो होने से घंटेभर व्यर्थ बहता रहता है । पानी से नालियों भी आँवरफ्लो होने से सडक पर बहने से बारिश के बहते पानी का नजारा लगता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा ताजपुरा छापरी ग्राम में पेयजल सप्लाई के लिए संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के प्रयासों से सूरजपुरा से ताजपुरा जाने वाले ग्रेवल मार्ग पर देवनारायण मंदिर के पास उच्च जलाशय का निर्माण करवाया गया ।इससे दो दिनों के अंतराल में पेयजल सप्लाई हो रही है ।एक दिन ताजपुरा छापरी के ग्रामीणों को व दूसरे दिन प्रतापपुरा में पेयजल सप्लाई होती हैं।शुक्रवार को भी पेयजल सप्लाई के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिला ।करीब घंटेभर तक टंकी से आवरफ्लो होकर बहता रहा। पानी से नालियां भी आवरफ्लो होने से सडक पर बहने लगा। वही दूसरे ओर ताजपुरा व छापरी के ग्रामीणों को पाने के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है ।कस्बे मे भी अपर्याप्त सप्लाई से पेयजल समस्या से झुझना पड रहा है।

error: Content is protected !!