भगवान महावीर को मोदक समर्पित

अजमेर। मंगलवार को श्रीसन्मति परिषद द्वारा भगवान महावीर स्वामी के परिनिर्वाणोत्सव के उपलक्ष में सुभाष उद्यान में भगवान को मोदक समर्पित किया गया। परिषद के मंत्री नवीन सोगानी ने बताया कि दीपावली के मंगल अवसर पर प्रात: 9 बजे भगवान महावीर स्वामी को हजारों की संख्या में मौजूद जैन धर्मावलम्बियों ने मोदक समर्पित किये। कार्यक्रम में उर्मिला सोगानी, स्नेहलता पाटनी, विरेन्द्र जैन, नेमीचन्द ढोरिया सहित समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
error: Content is protected !!