5151 आईएसआई मार्का हेलमेट वितरित किए जाएंगे

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली का आयोजन
अजमेर 25 जुलाई। ‘‘शहीद भगत सिंह नौजवान सभा’’ की ओर से हर वर्ष की भातिं इस वर्श भी 15 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली निकाली जाएगी,सड़क दुर्घटनाओ में बढ़ती जन हानि को रोकने एवमं सुरक्षित युवा सुरक्षित राष्ट्र का संन्देश देने के लिये संस्था द्वारा रैली में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सभा की ओर से निशुल्क हेलमेट वितरित किए जाएंगे।
शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के विजय तत्ववेदी ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभा की ओर से 5151 हेलमेट (आईएसआई मार्का) वितरित किए जाएंगे साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार हेलमेट का पंजीयन संस्था की वेबसाइट www.sbsnsajmer.com पर करना होगा तथा रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई 2018से प्रारम्भ होकर 1 अगस्त 2018 तक होगा ओैर उक्त दिनांक के मध्य 5151हेलमेट का पंजीयन पूर्ण होते ही रजिस्ट्रेशन स्वतःबंद हो जाएगा। पंजीयन का प्रारम्भ शहर के प्रथम नागरिक नगर निगम माहपौर धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा किया गया।
रैली में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने मल्टी-मीडिया मोबाइल से www.sbsnsajmer.com वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, रजिस्ट्रेशन के समय ही वेबसाइट पर शहर के 8 सेंटर बताएं गए हैं उसमें से एक सेन्टर का चयन कर दिनांक 5 से 10 अगस्त के मध्य अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेगे। रैली में भाग लेने वाले रजिस्टर्ड व्यक्ति अपना प्रवेश पत्र दिखाकर रैली प्रवेश द्वार (वैशाली नगर पैटोल पम्प के सामने) पर हैलमेट प्राप्त कर सकेंगे। श्री तत्ववेदी ने बताया कि शहर का यह आयोजन इस बार लिम्का बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड और इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड में शामिल होगा।
सभा के सुरेश शर्मा ने बताया की मुख्य समारोह दोपहर 2.00 बजे रीजनल काॅलेज चैपाटी पर होगा जहां से केंन्द्रीय राज्य मंत्री श्री गजन्ेंद्र सिंह शेखावत व अन्य अतिथिगण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रैली रीजनल काॅलेज से आरंभ होकर पंचोली चैराहा, रामनगर, संत कंवर राम काॅलोनी, फाय सागर रोड, पुलिस चैकी, लव कुश उद्यान, ऋषि घाटी, फव्वारा सर्कल, नसिया से होते हुए नया बाजार, नगर निगम, गांधी भवन, मदार गेट, क्लाॅक टाॅवर थाना, जैन नमकीन, प्लाजा सिनेमा, डिग्गी चैक, पदमा डेयरी, केसर गंज चैराहा, जी.सी.ए. चैराहा, नेशनल स्पोट्र्स, स्टेशन रोड, गांधी भवन, कचहरी रोड, स्वामी काॅम्पलेक्स, पावर हाउस, आगरा गेट, होती हुई बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर भारत माता की भव्य आरती के साथ रैली समाप्त होगी। रैली का विभिन्न सामाजिक संस्थाओ, व्यापारिक संगठनो एवमं गणमान्य व्यक्तियो के द्वारा स्वागत किया जायेगा।
सभा के गोविंद उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए करीब 200 कार्यकर्ता पूरी तैयारी से अपने काम में लगे हुए हैं, महापुरुषों और शहीदों के नाम पर अलग-अलग वाहिनियां बनाई गई है, रैली में प्रमुख रूप से रानी लक्ष्मीबाई, शहीद भगत सिंह, मंगल पांडे, अशफाक उल्ला खां, राजगुरु, सुखदेव, हेमू कालानी, चंद्रशेखर, सुभाष चंद्र बोस, महाराणा प्रताप, सम्राट पृथ्वीराज चैहान के नाम पर यह वाहिनीया बनाई गई है रैली में महिलाएं भी भाग ले रही है जो चुनरी पहन के रैली के साथ साथ चलेगी।
शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की और से सुर्यप्रकाश गांधी, पवित्र कोठारी, सुशील सोनी, प्रमोद जैन, नरेश पाटनी, नारायण गुर्जर, मनोज सैन, चंद्रभान प्रजापति, राजेश आचार्य, गुरविंदर सिंह सेहमी, अभिशेक बरमेचा, अशोक पहलवान, खुर्शीद अली, सर्वेश्वर तिवारी, पुनीत दाधीच, सोरभ जैन, शेर सिंह राठौड़, अमित सेन सहित अनेक कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे।

विजय तत्ववेदी
शहीद भगत सिंह नौजवान सभा
मो. 9636007744

error: Content is protected !!