जिला कलक्टर ने मसूदा क्षेत्र में किया कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण

अजमेर, 25 जुलाई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बुधवार को मसूदा क्षेत्र में जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण के कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों का मौके पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया।
जिला कलक्टर ने जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण के तहत हुए बेबी सागर तालाब की वेस्ट वीयर का मरम्मत कार्य, छोटी नाडी में एमपीटी का कार्य, चौरसिया में ट्रेंच निर्माण कार्य, बडवा में खीमपुरा सीमा के पास चैक डेम का कार्य, बडवा चारागाह में एमपीटी का कार्य तथा 5 हैक्टेयर क्षेत्र में ट्रेंच निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। सभी कार्य संतोषप्रद पाए गए। उन्होंने कहा कि अच्छी वर्षा के होते ही यहां जल का भराव होगा। जिससे निचले स्तर के क्षेत्रों में जल स्तर ऊंचा होकर लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ट्रेंच निर्माण के साथ ही चारागाह भूमि पर नरेगा के तहत पौधरोपण कराने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर नयागांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का भी अवलोकन किया। ग्राम पंचायत के लोकेशन को देखकर जिला कलक्टर काफी प्रभावित हुई। उन्होंने निर्माण कार्य के प्रति भी संतोष व्यक्त किया।

उपखण्ड कार्यालय में ली अधिकारियों की बैठक
जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय में सभी अधिकारियों की बैठक ली तथा चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय में प्रत्येक कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं को भी देखा। वहां सफाई व्यवस्था एवं अन्य रिकार्ड संधारण कार्य व्यवस्थित पाए जाने पर उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला की प्रशंसा की।

कंचन हुई अभिभूत
जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण कार्यों के तहत नयागांव पंचायत क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभान्वित कंचन पत्नी महेन्द्र के घर भी अचानक पहुंची। उसे वर्ष 2017-18 के तहत योजना का लाभ मिला है। जिला कलक्टर को अचानक अपने घर देखकर कंचन अभिभूत हो गई।
जिला कलक्टर ने कंचन से सहानूभूति पूर्वक बातचीत की। उसको मिल रही पेंशन, पालनहार योजना का लाभ की जानकारी भी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने विकास अधिकारी से प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में 13 कार्य स्वीकृत हुए थे। जिसमें से 10 कार्य पूर्ण हो चुके है। जिला कलक्टर ने शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करवाने तथ बकाया किश्तों के भुगतान करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पंचायत समिति के प्रधान श्री नारायण सिंह रावत, उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला स्वच्छता मिशन की बैठक 2 को
अजमेर, 25 जुलाई। जिला स्वच्छता मिशन की बैठक आगामी 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री अरूण गर्ग ने यह जानकारी दी।

महानरेगा के तहत 31 कार्यों के लिए एक करोड़ 53 लाख 73 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 25 जुलाई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की पीसांगन एवं मसूदा पंचायत समितियों में 31 कार्यों के लिए एक करोड़ 53 लाख 73 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि योजनान्तर्गत पीसांगन पंचायत समिति में 18 कार्यों के लिए एक करोड़ 42 लाख 60 हजार रूपए तथा मसूदा पंचायत समिति में 13 कार्यों के लिए 11 लाख 13 हजार रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, 25 जुलाई । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 135, श्रीनगर में 96, गेगल में 88, पुष्कर में 277, गोविन्दगढ़ में 149, नसीराबाद में 161, पीसांगन में 292.1, मांगलियावास में 179, किशनगढ़ में 125, बांदरसिदरी में 60, रूपनगढ़ में 201, अराई में 313, ब्यावर में 381 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 249, टॉटगढ़ में 160, सरवाड़ में 242 केकड़ी में 225.2, सावर में 126.3, भिनाय में 301, मसूदा में 110.5, बिजयनगर में 263, नारायणसागर में 252 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 202.80 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

error: Content is protected !!