रोडवेज सेवाएं ठप्प

केकड़ी 25 जुलाई।रोडवेज की विभिन्न यूनियनों द्वारा आहूत हड़ताल के कारण रोडवेज बसे आज नही चली।इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।दूसरी और प्राइवेट वाहनों ने इसका फायदा उठाते हुए जमकर चांदी कूटी।प्राइवेट वाहनों में भारी भीड़ देखी गई।कुछ रोडवेज वाहन चालकों ने बस स्टैंड के अंदर जाने तक के रास्तों को भी रोडवेज बसे आड़ी टेढ़ी खड़ी करके बस स्टैंड के प्रवेश मार्ग को ही जाम कर दिया जिसके कारण दो पहिया वाहनों और पैदल चलने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।एक वाहन चालक ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि कुछ यूनियन हड़ताल में शामिल नही है इसलिए मजबूर होकर हमे ये कदम उठाने पड़े।कुल मिलाकर केकड़ी में रोडवेज हड़ताल पूरी तरह सफल रही।

error: Content is protected !!