अजमेर। 91वां राजस्थान क्रिश्चियन कन्वेंशन 11 से 15 नवम्बर तक हस्बैंड मेमोरियल स्कूल प्रांगण में मनाया जा रहा है। मंगलवार को रेव्ह रिचर्ड हॉवल ने प्रभु वचन सुनाए। वहीं मसीह समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन रेव्ह एवीएम मैसी और रेव्ह जी एफ चाल्स के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मसीह समाज के युवक युवतियों ने परिचय देकर अपनी पसन्द का जीवन साथी चुनने की प्रक्रिया में भाग लिया।
