मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का संभागीय सम्मेलन 28 को केकड़ी में

केकड़ी़
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का संभाग स्तर का अधिवेषन 28 जुलाई को केकड़ी पंचायत समिति सभागार में होगा कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश् अध्यक्ष मनोज सक्सेना होगे। महामंत्री सत्यनारायण़ सोनी ने बताया कि संभाग स्तरीय अधिवेशन में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सक्सैना, प्रदेशवरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत षर्मा, संभागिय अध्यक्ष आलमगीर षेख एवं अजमेर जिलाध्यक्ष मुकेष धारू सहीत नागौर, भीलवाड़ा, टोंक के जिलाध्यक्ष सहीत प्रदेष व जिला एवं संभाग स्तर के पदाधिकारी एवं समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी भाग लेंगे। महासंध के ब्लाक अध्यक्ष षम्भूसिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया की महासंघ मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को लेकर आगामी आन्दोलन की घोषणा भी करेगा। वर्तमान सरकार ने सातवें वेतनमान में मंत्रालयिक कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया है। राज्य के मंत्रालयिक कर्मचारियों का देने के नाम पर वेतन कम कर दिया है। ग्रेडे पे 2400, व 2800 में आने वाले मंत्रालयिक कर्मचाररियों को सातवें वेतनमान में दिये गये लेवल 9 एवं 10 में अतिरिक्त पे-लेवल ए ,बी कर दिया जिससे मंत्रालयिक कर्मचारियोंं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले चार साल से सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर केवल कमेटियां ही गठीत कर रही है व कमटियां भी वार्ता के नाम पर समय पास कर रही है। अधिवेषन में सहासंघ अपनी मांगें जिसमें कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600/- करने, सचिवालय के समान वेतन भत्ते देने एवं पदोन्नति के पदों में वृद्धि कर समयबद्ध पदोन्नति के आदेष जारी करने एवं सातवें वेतनमान में की गई वेतन विसंगति को दूर करने बाबत् आन्दोलन षुरू करेगा। मंत्रालयिक कर्मचारियों से अधिवेषन में भाग लेने हेतु सम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमें केकड़ी में पंचायती राज के जिलाध्यक्ष धनराज गुजराल, जुगलकिषोर षर्मा, गोविन्दनारायण पाठक , मोहम्मद इलियास , सुरेन्द्रसिंह, दिलीप मिश्रा ,हरगोविन्द सिंह, पूजा झा, उमेष मून्दड़ा, पवन षर्मा प्रभात पारीक, गणेष तेली, राकेष विजय, सुबेदार मीणा, रीना कवंर, नरेन्द्र षर्मा जगदीष व सावर में घनष्याम पंवार, विपिन जैन, अनुराग मालू , जीमल अहमद ने सभी विभागो के मंत्रालयिक कर्मचारियो से सम्पर्क किया,

error: Content is protected !!