संविदा कर्मियों ने बोनस संबंधी आदेशों का होली जलाई

अजमेर। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन की अगुवाई में दिपावली के दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने संविदा कर्मचारियों ने राज्य सरकार के बोनस संबंधी आदेशों की होली जलाई। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी ने सरकार की और से बोनस संबंधी आदेशों में भारी विसंगतियां होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें संविदा पर लगे कर्मचारियों, कम्प्यूटर ऑपरेटर और लोक जुम्बिश कर्मियों को बोनस से महरूम रखा गया, जो कि न्याय संगत नहीं है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को 3 हजार 387 रुपये का दिया गया बोनस ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, जबकि अन्य संस्थाओं में 10 हजार रुपये से अधिक बोनस दिया गया है। संघ ने दीवाली पर होली चलाकर मुख्यमंत्री से आदेश में संशोधन की मंाग की है।
error: Content is protected !!