केकड़ी,
अजमेर रोड स्थित वाइब्रेंट अकादमी विद्यालय में वन महोत्सव दिवस मनाया गया व विद्यालय में नन्हे मुंन्हे बच्चों द्वारा पौधरोपण किया गया,इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता हेमराज कानावत व समाजसेवी अनिल राठी अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिन्होंने बालको व स्कूल स्टाफ के साथ पौधरोपण किया,इस अवसर पर अधिवक्ता हेमराज कानावत ने विद्यालय में बालको द्वारा किये जा रहे प्लांटेशन की सराहना करते हुए इसे अच्छा कार्य बताया,समाजसेवी अनिल राठी ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा प्लांटेशन का कार्य अनुकरणीय है इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है साथ ही बालको में अभी से इसके प्रति जागरूकता आती है,विद्यालय प्रधानाध्यापिका रुचिका कुमावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष वनमहोत्सव दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य बालको में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने व पौधरोपण हेतु प्रेरित करना है।
आज विद्यालय के फर्स्ट व सेकिंड क्लास के विद्यार्थियों ने प्रधानाध्यापिका रुचिका कुमावत,नीलिमा पारीक,राजेश राठवाल,ममता जेन,कांता मूंदड़ा व रुचि ने पौधरोपण कर इनकी सार सम्हाल की जिम्मेदारी ली,