वाल पेंटिंग मे माहिर ज्योतियाना की कला

जगत पिता ब्रम्हा की नगरी, ख्वाजा नगरी के नाम से प्रसिद्ध अजमेर नगरी मे जन्मे सीमान्त ज्योतियाना बचपन से ही कला प्रतिभा के धनी है सीमान्त का जन्म 6 मई 1994 मे एक मध्यम वर्गीय परिवार मे हुआ था सीमान्त ने अपनी शिक्षा अपने भाई बहन के दिखाये गये रास्ते पर ना चलकर अथार्त विज्ञान, कॉमर्स मै शिक्षा ना लेकर कला वर्ग मे शिक्षा लेने की सोची सीमान्त की इसी सोच ने आज शहर को एक युवा कलाकार दिया वैसे सीमान्त सभी तरह की पेंटिंग बनाते है लेकिन सीमान्त विशेष रूप से वाल पेंटिंग मे माहिर है सीमान्त ने अजमेर मे कई स्थानों पर वाल पेंटिंग की है अजमेर के अलावा सीमान्त ने करनाल हरियाणा मे राषटीय राजमार्ग के फ्लाय ओवर ब्रीज की दीवार पर अपने युवा साथियो के साथ मिलकर वाल पेंटिंग बनाई है इस वाल पेंटिंग की तारीफ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर करनाल नगर निगम कमिश्नर ने की है इसके अलावा अजमेर मे सावित्री कॉलेज, कलक्टर कार्यालय ,पटेल मैदान की दीवार, राजकीय मिडिल तोपदड़ा स्कूल की दीवार, जी एल ओ ग्राउंड,रिजनल कॉलेज दीवार ,राजकीय उ मा विधलाय पुष्कर की दीवारों पर स्वच्छ भारत अभियान, मतदान, स्मार्ट सिटी, ग्रीन सिटी, रंगीलो राजस्थान, पक्षी चित्रण इत्यादि विषयों पर पेंटिंग बनाकर अजमेर के लोगों को जागरूक किया इन सभी पेंटिंगो के लिये सीमान्त कई वरिष्ठ अधिकारी नगर निगम के मेयर, कमिश्नर, रेलवे मंडल रेल प्रबंधक (डी आर एम),जिला कलेक्टर, आई जी, एस डी एम, पुष्कर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी, व चैयरमैन इत्यादि अधिकारीयो द्वारा सीमान्त की कला संम्मानित हो चुकी है

error: Content is protected !!