निगम के सचिव (प्रशासन) के.सी.लखारा हुए कार्यमुक्त

अजमेर, 31 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सचिव (प्रशासन) श्री के. सी. लखारा राज्य सरकार के आदेशानुसार डिस्कॉम से स्थानांतरित होकर कार्यमुक्त हुए। श्री लखारा अजमेर डिस्कॉम में जून 2017 में सचिव (प्रशासन) के पद पर लगे थे। प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने श्री लखारा जी कि सराहना करते हुए बताया कि माह अक्टूबर 2017 से सचिव (प्रशासन) के महत्वपूर्ण पद पर कार्य करते हुए अब तक निगम की जाँच शाखा कि लम्बित 1300 प्रकरणों में से 1050 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है तथा लगभग 250 प्रकरण ही अब शेष रहे हैं। प्रबन्ध निदेशक ने श्री लखारा जी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि निगम प्रबन्धन द्वारा लिये गये सभी निर्णय को इनका पूर्ण सहयोग मिला। श्री लखारा जी का कार्य उत्तम व व्यवहार विनम्रशील था।
इस अवसर पर सचिव (प्रशासन) श्री के. सी. लखारा ने बताया कि प्रबन्ध निदेशक श्री बी. एम. भामू की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके पूर्ण सहयोग एवं मैत्राीपूर्ण व्यवहार से ही यह सब कार्य किया जाना सम्भव हुआ। श्री भामू के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व से निष्पक्ष रूप से कार्य करना आसान हुआ। डिस्कॉम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर निदेशक (तकनीकी) श्री के.पी.वर्मा, मुख्य अभियंता श्री वी. एस भाटी, सम्भागीय मुख्य अभियंता एम. बी. पालीवाल, अति. मुख्य अभियंता श्री एस एस मीनाा व श्री एन एस निर्वाण, मुख्य लेखाधिकारी श्री एम के जैन, श्री बी.एल.शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री मुकेश सांखला, कम्पनी सचिव श्रीमति नेहा शर्मा टीए टू एमडी श्री मुकेश चन्द बाल्दी, उपनिदेशक कार्मिक (मुख्या.) श्री मुकेश गुप्ता, सहायक लेखाधिकारी श्री दिनेश खण्डेलवाल व सचिव (प्रशासन) का समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!