सूरजपपुरा (शंकर खारोल)31जुलाई
बढते कदम संस्था की ओर से विद्यालय मे समारोह आयोजित कर निर्धन तीस बच्चों को गणवेश वितरित की गई व विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय रामपाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपाली मे बढते कदम संस्था द्वारा तीस निर्धन बच्चों को विद्यालय गणवेश वितरण किया गया । संस्था समन्वयक रामगोपाल सैनी दिनेश वैषणव राजेन्द्र बियाणी रामगोपाल सोमाणी महेश छापरवाल अशोक सिंहल सज्जन शर्मा शिवराज बियाणी ने निर्धन स्कूली तीस बच्चों को समारोहपूर्वक गणवेश की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था समन्वयक ने संस्था के सामाजिक कार्यों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के माध्यम से निर्धन परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा मे जोडने के लिए प्रयास, शिक्षण सामग्री, गणवेश वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सैन ने अतिथियो का मार्लापण कर स्वागत किया। इस अवसर विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया। मौके इस दौरानअध्यापक रामधनचौधरी, हंसराजमीणा, गोविन्द शर्मा अनुराग राकेश मोची कैलाशचंद रामकुवारचौधरी हंसराजमीणा व पंचायत सहायक भंवर लाल बैरवा, रामहेत सैन नानाराम वैष्णव आदि मौजूद थे।