फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन

अजमेर, 31 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदान सुचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत संबंधित निर्वाचक रजीस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि एक जनवरी 2018 के क्रम में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। इस पर दावे एवं आपत्तियां आगामी 21 अगस्त 2018 मंगलवार तक प्राप्त की जा सकेगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/ स्थानीय निकाय एवं आवासीय वैलफेयर सोसायटी के साथ 11 एवं 18 अगस्त तक बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापित किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 12 एवं 19 अगस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 सितम्बर 2018 गुरूवार से पूर्व किया जाएगा। डाटाबेस अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कंट्रोल टेबलस को अपडेट करने एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 26 सितम्बर 2018 बुधवार से पूर्व किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 27 सितम्बर 2018 गुरूवार को कर दिया जाएगा।

जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बतया कि मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 31 जुलाई से 27 सितम्बर तक जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर 0145-2620219 हैं। नियंत्रण कक्ष की प्रभारी श्रीमती आदित्या तहसीलदार निर्वाचन रहेगी। नियंत्रण कक्ष में एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा। जिसमें प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं को दर्ज किया जाएगा।

स्वाधीनता दिवस समारोह ः पूर्व संध्या पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं कर्मचारी नियुक्त
अजमेर, 31 जुलाई। स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 7 बजे जवाहर रंगमंच पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित होगा। कार्यक्रम के समय कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट / कर्मचारियों को लगाया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यक्रम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, कोषालय के कनिष्ठ लेखाकार श्री मंशाराम बैरवा, कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक श्री घनश्याम नेपालपुरी एवं सहायक कर्मचारी श्री बाराबफात को लगाया गया है।

न्यूनतम परिणाम वाले विद्यालयों की तैयार करें रिपोर्ट
शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
अजमेर, 31 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्कूल सलाहकार समिति, निष्पादन समिति तथा मिड डे मील संचालन एवं समीक्षा समिति की बैठक में न्यूनतम परिणाम वाले विद्यालयों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश प्रदान किए।
श्री चौहान ने कहा कि जिले के विद्यालयों के परीक्षा परिणाम का विभिन्न स्तरों पर आंकलन किया जाए। इसके साथ ही न्यूनतम परीक्षा परीणाम वाले 27 विद्यालयों को चिन्हित किया जाए। इन विद्यालयों के कम प्रदर्शन को गम्भीरता से लेते हुए इनके कारणों की पड़ताल की जाए। इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत की जाए। शाला दर्पण पर जिले की रैकिंग में सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर विशेष प्रयास किए जाए। पोर्टल पर नियमित अपडेशन आवश्यक रूप से किया जाए।

उजियारी ग्राम पंचायतों के लिए प्रभारी नियुक्त
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान ने कहा कि जिले के विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि आवश्यक है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन तथा अध्यापकों को कार्य क्षेत्र में सर्वे करके सम्पर्क करना चाहिए। जिले में ड्रॉप आउट मुक्त उजियारी ग्राम पंचायतों की संख्या में वृद्धि की जाए। प्रत्येक ब्लॉक पर कम से कम 10-10 उजियारी ग्राम पंचायते होनी चाहिए। उजियारी ग्राम पंचायतों की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक आवंटित किया गया। सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक श्री दिनेश ओझा को अरांई, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्री प्रहलाद सहाय वर्मा को केकड़ी, प्रारम्भिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरूण शर्मा को सरवाड़, माध्यमिक शिक्षा द्वितीय के जिला शिक्षा अधिकारी श्री हीरालाल सैनी को किशनगढ़, रमसा के एडीपीसी श्री राम निवास गालव को भिनाय, माध्यमिक शिक्षा प्रथम के जिला शिक्षा अधिकारी श्री तेजपाल उपाध्याय को पीसांगन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओमप्रकाश शर्मा को जवाजा तथा श्री विनोद कुमार माटवानी को श्रीनगर, प्रारम्भिक शिक्षा प्रथम के जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्याम सांगावत को मसूदा ब्लॉक एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा को अजमेर शहर के लिए प्रभारी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अन्तर्गत 11 विद्यालयों से लगभग 31 लाख 50 हजार की राशि से कार्यों का अनुमोदन किया गया। इसके अन्तर्गत विद्यालयों में फर्नीचर, आईसीटी लैब, कक्षा कक्ष, सुविधाएं, कूलर, अलमारी एवं चारदीवारी जैसे कार्य करवाए जा सकेंगे। नाबार्ड एवं जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से करवाए जाने वाले विकास कार्यों की गति बढ़ाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए। इन कार्यों की सीधी मॉनिटरिंग के लिए निकटवर्ती नोडल प्रिंसिपल को अधिकृत किया गया। इनके द्वारा निर्माण कार्यों की समय-समय पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में स्वीकृत रसोई घरों के निर्माण कार्य को मॉनिटरिंग स्थानीय विकास अधिकारी के माध्यम से करवायी जाएगी। अन्नपूर्णा दूध योजना के द्वारा विद्यार्थियों के पोषण स्तर में सुधार लाया जाएगा। जिले की ऎसी 35 ग्राम पंचायते जहां दुग्ध सहकारी समिति कार्यरत नहीं है। ऎसे स्थानों पर अजमेर डेयरी के माध्यम से सीधे दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में उपस्थित अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने इस विषय पर सहमति जतायी। इनमें से 25 ग्राम पंचायतें जवाजा क्षेत्र में स्थित है। डेयरी के माध्यम से इन सभी 35 विद्यालयों को अन्य विद्यालयों के लिए निर्धारित दर पर ही दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्री श्याम सांगावत तथा श्री प्रहलाद सहाय वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री तेजपाल उपाध्याय, रमसा के एडीपीसी श्री रामनिवास गालव सहित जिला स्तरीय अधिकारी, बीईईओ उपस्थित थे।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कार्यशाला 2 अगस्त को
अजमेर, 31 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अगस्त माह में स्वच्छता सर्वेक्षण आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार में 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने दी।

जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 9 को
अजमेर, 31 जुलाई। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 9 अगस्त गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र के सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी।

श्री हनुमान सिंह चौहान सेवानिवृत
अजमेर, 31 जुलाई। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत श्री हनुमान सिंह चौहान का सेवानिवृति के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विभाग के उप निदेशक श्री महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि श्री चौहान ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपनी 36 वर्षीय सेवा के दौरान कार्यालय में बेहतर ढ़ंग से सेवाए दी। उन्होंने कहा कि उनकी सेवाएं कार्यालय कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्पद रहेगी। इस अवसर पर श्री शर्मा ने श्री चौहान को साफा, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, श्री फल देकर एवं शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर एपीआरओ श्री संतोष प्रजापति, लेखाधिकारी द्वितीय श्री प्रकाश चंद गहलोत, वरिष्ठ सहायक श्री कुणाल राजोरिया, कनिष्ठ सहायक श्री राम किशोर, श्री लक्ष्मणदास पोपटानी, श्री रामकिशन, श्री विजय सोलंकी, श्री मनीष कुमार, श्री रामस्वरूप, श्री हेमराज, श्री नारायण सिंह, श्री हरि मोहन झा, श्रीमती शशी चतुर्वेदी, श्री नैन सिंह, श्री देवकी नन्दन, श्री नगेन्द्र कृष्ण सहित सभी कर्मचारियों ने श्री चौहान के कार्यों की सराहना करते हुए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर करेड़ा के उपखण्ड अधिकारी श्री उम्मेद सिंह राजावत, व्याख्यता श्री जितेन्द्र मारोठिया, उनके पुत्र श्री रविन्द्र सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री युवराज सिंह सोलंकी सहित परिवारजन भी मौजूद थे।
समारोह का संचालन करते हुए विभागीय समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री करण सिंह ने श्री चौहान की सेवाओं की सराहना करते हुए माल्यार्पण कर उनकी दीघरयु एवं स्वस्थ्य रहने की कामना की। श्री चौहान ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!