अजमेर। खुशीयों के त्यौहार पर जरासी लापरवाही कई खुशीयों को मातम में बदल देती है। सडकांे पर दौडते अनगिनत वाहन नियमों को ठेंगा दिखाकर कानुन का मखोल तो उडाते ही हैं। साथ ही एक जिन्दगी के साथ कई जिन्दगीयों में अन्धेरा कर जाते हैं। दिपावली के दुसरे दिन राम राम करने लोग घरों से अपने संबंधीयों और मित्रों के यहां जा रहे थे। तभी फ्रेजर रोड पर बने भेरो मंदिर के सामने एक मोटर साईकिल असंतुलित होकर बिजली के खम्बे से जा टकराई। इस दुर्घटना में मोटर साईकिल पर सवार 3 युवकों में से दो को गम्भिर चोंटे आई। जिन्हें प्राईवेट वाहन से जेएलएन अस्पताल पहंुचाया गया। यहां भी एक मात्र न्युरोसर्जन डाॅ. बीएस दत्ता 16 नवम्बर तक अवकाश पर हैं। लिहाजा किसी भी गम्भिर चोटग्रस्त मरीज का ईलाज जेएलएन अस्पताल में सम्भव नहीं। चिकित्सकों ने घायलों के परिजनों को दुसरे अस्पताल ले जाने की राये दे डाली।