अजमेर। कंचन नगर अजमेर डेयरी के पास रेलवे क्रोसीन पार कर आ रहे डेयरी के ट्रक ने एक मोटर साईकिल को टक्कर मारकर एक घर के चिराग को हमेशा के लिए बुझा दिया। मृतक रमेश चन्द्र के हाथ पर लिखे नाम से ही उसका नाम मालुम पड सका। रामगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रमेश को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया।