वार्ड 49 में जनकल्याकारी योजना लाभार्थी शिविर का आयोजन

अजमेर, 05 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में चल रहे जनकल्याणकारी योजना लाभार्थी शिविरों में हजारों लोगों को लाभ प्रदान किया है।
राज्य सरकार का लक्ष्य कतार में अन्तिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। हमने बिना भेदभाव सभी को साथ लेकर सभी का विकास किया है। प्रगति और विश्वास के यह कदम आगे भी जारी रहेंगे।
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के वार्ड 49 में जन कल्याणकारी योजना लाभार्थी शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में आमजन को उज्जवला य¨जना, सामाजिक सुरक्षा प­शन, खाद्य सुरक्षा तथा जनधन खात¨ं सहित अन्य योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत पहुंचाने के लिए पूरी गम्भीरता के साथ काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक पात्रा व्यक्ति को उसका हक मिले। इसके लिए हम निरन्तर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रत्येक पात्रा व्यक्ति को उसका हक दिया। भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना, अन्नपूर्णा योजना, अन्नपूर्णा दूध योजना, छात्रावृतियां तथा ऐसी ही दर्जनों अन्य योजनाओं के जरिए आमजन को राहत प्रदान की गई।
आज आयोजित शिविर के तहत 300 से अधिक पात्रा अभ्यर्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्री महेन्द्र जादम, श्री छगन राणा, श्री नौरत गहलोत, तुलसीराम बागड़ी, श्री उमेश टांक, वर्षा मालाकार, श्री नवीन सिंदल, श्री जीतू गहलोत, श्री जगदीश शर्मा, डाॅ. दिलीप माथुर, श्री अरविन्द मालाकार, श्री हेमराज बागड़ी, श्री देवेन्द जादम, श्री भानू कच्छवा, श्री नरेश तूनवाल, श्री रामपाल, श्री राकेश भाटी आदि उपस्थित थे।

103 करोड़ की लागत से तैयार होगी 24 घंटे में जलापूर्ति योजना -श्री देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने कुम्हार मौहल्ला वार्ड 8 में किया पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ

अजमेर, 05 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की पेयजल व डेªनेज व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए काम किया जा रहा है। शहर को 24 घंटे में जलापूर्ति के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत 104 करोड़ रूपये की योजना तैयार की जा रही है। अजमेर आने वाले दिनों में और अधिक अधिक विकसित होगा।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने आज वार्ड नम्बर 8 में कुम्हार मौहल्ला में पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी गंभीरता के साथ शहरी बस्तियों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के प्रत्येक वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रा में करोड़ों रूपये के कार्य करवाए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना, हैरीटेज सिटी, अमृत एवं प्रसाद आदि योजनाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं के जरिए शहर को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल व्यवस्था को और अधिक सशक्त करने के लिए करोड़ों रूपये के काम करवाए गए हैं। शहर की विभिन्न काॅलोनियों में नई पाइप लाइनें डाली जा रही है।
शहर को 24 घंटे में जलापूर्ति के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत 103 करोड़ रूपये की योजना तैयार की जा रही है। जल्दी इस पर काम शुरू होगा। इस अवसर पर पार्षद श्री राजू साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्रावासी व अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!