युवा लेखकों को प्रोत्साहन और अभिव्यक्ति का मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से युवा रचनाकारों द्वारा विगत तीन वर्षाें से देश में कई शहरों में साहित्यिक आयोजनों की श्रंखला प्रारंभ की गयी है। इसी के तहत अजमेर में भी लगातार दूसरे वर्ष ‘अर्ज किया है‘ कार्यक्रम आगामी रविवार 12 अगस्त 2018 को दोपहर ढाई बजे से रसोई बेन्क्वेट हाँल में होगा। संयोजक विजेता शेखावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में नये रचनाकार, विशेषज्ञ और साहित्य प्रेमी व आलोचक निर्धारित तीन श्रेणियों श्यपोड्स, बिग्विंक्स व फैंडाफम्स में शिरकत करेंगे। सह संयोजक प्रज्ञा गोयल एवं कपिल मेहता के अनुसार आयोजन में विविध शहरों से नयी पीढ़ी के लेखक-कवि अपनी नयी रचनाओं को मंच पर प्रस्तुत करेंगे और उन्हें विशिष्ट साहित्यकारों के साथ संवाद का अवसर भी मिलेगा। युवा लेखक जुड़ने के लिए 7597286993 पर संपर्क कर सकते हैं।
– कपिल मेहता
9783321234