लसाड़िया जूनिया व कणोंज में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

केकड़ी
संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने आज केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लसाड़िया जूनिया व कणोंज में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया व कई कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने आज प्रातः लसाडिया में मेन रोड से बालाजी के स्थान तक सीसी रोड निर्माण कार्य व अमरा धोबी के मकान से हजारी बेरवा के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया साथ ही गौतम ने ग्रामपंचायत जूनियाँ में
जूनियाँ ग्रामपंचायत के ग्राम अम्बापुरा में साढ़े चार लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र, किशन कंवर जी के बाग़ में सामुदायिक भवन,जूनियाँ -केकड़ी रोड पर पीपली के नाले पर 8,9 लाख की लागत से निर्मित पुलिया ,4,5 लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र केसरपुरा व जूनियाँ पंचम तथा रेगर मोहल्ले में 5लाख की लागत से निर्मित खुला तिबारा,झांगरिया बालाजी के 5 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन की चारदीवारी-तारबन्दी व कमरे का लोकार्पण किया साथ ही ग्राम पंचायत कणोंज में कक्षा कक्ष का लोकार्पण व ग्राम पंचायत कणोंज में ग्रामीण गौरवपथ के अंतर्गत निर्मित सीसी सड़क व नाली निर्माण,शिवमंदिर के पास तथा देवलिया खुर्द में प्रत्येक में तीन तीन लाख की लागत से निर्मित तिबारे व देवलिया खुर्द बसस्टेंड पर निर्मित प्याऊ का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता केकड़ी पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रम्हाणी माता मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सुवालका जिला परिषद सदस्य शंकर लाल धाकड़, खुशी राम कुमावत,पंचायत समिति सदस्य राजेश्वरी कीर , लसाडिया सरपंच राजकंवर उपाध्याय,जूनियाँ सरपंच प्रेमदेवी शर्मा,कणोंज सरपंच मोनिका व्यास ,इंद्र नारायण गुर्जर थे।
समरोह को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गांव गरीब किसान मजदूर हर वर्ग के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है साथ ही हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने भी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है जिससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है आज प्रत्येक ग्राम पंचायत में सीनियर स्कूल ग्रामीण गौरव पथ विद्यालयों में कमरे गांव में सीसी सड़कें पशु चिकित्सा केंद्र पेयजल के लिए ट्रेन किया सहित कई कार्य हुए हैं जो पिछले कई वर्षों में भी नहीं हुई है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं भामाशाह स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत गरीबों का भी निजी चिकित्सालयों में इलाज संभव हुआ है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना राजश्री योजना के माध्यम से बेटी के जन्म से लेकर विवाद की व्यवस्था हमारी सरकारों ने की है बिहारी मजदूरों के लिए श्रमिक कार्ड योजना प्रारंभ की जिस से श्रमिकों के बच्चों को कई सुविधाएं सुलभ हुई है मुझे खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी के राज्य में गांव में भी शहरों के समान सुविधाओं का विस्तार हुआ है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है आज इस मौके पर मैं आपसे पुनः यही गुजारिश करता हूं कि गुजरात व मध्य प्रदेश की भारतीय लगातार एक ही पार्टी का शासन यदि कायम रहा तो राजस्थान भी विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा अतः आपसे यही निवेदन है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पुणे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति स्पष्ट भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है कि वह मौजूदा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी व पुनः मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया बनेगी लेकिन कांग्रेस की ना कोई नीति है न कोई इनका नेता स्पष्ट है जिस के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे इन का उद्देश्य किसी प्रकार सत्ता हथियाना है समारोह को संबोधित करते हुए पूजा सैनी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के हमारे लोकप्रिय संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में गांव गांव ढाणी ढाणी में विकास के रिकॉर्ड काम हुए हैं जिससे हम जनता के बीच कह सकते हैं कि हमने सुशासन दिया है , इस मौके पर नवल किशोर शर्मा,हेमराज गुर्जर,उप सरपंच सुनीता वर्मा,बूथ अध्यक्ष तेजपाल गुर्जर,रणजीत सिंह, श्याम सुंदर शर्मा,दुर्गालाल,रामनिवास आचार्य,महेंद्र सिंह बिरदी चंद जैन सहित समस्त वार्ड पंच व पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!