दयानन्द महाविद्यालय के खेल मैदान पर षुक्रवार को एनसीसी प्रथम वर्ष की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी युनिट की ओर से युनिट के कमाडिंग अधिकारी कर्नल हरि कृष्ण राना के नेत्ृत्व में भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें विद्याथियों की ष्षरीरिक दक्षता के साथ साथ बौद्विक ज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया साथ ही राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाषाली विद्यार्थियों सहित अन्य प्रतिभाषाली विद्यार्थियों का चयन प्रथम वर्ष एनसीसी के लिए किया गया। डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा एनसीसी में छा़त्रों के लिए 33 प्रतिषत सीट स्थाई रखी गई है जिसमें भी छात्रा विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया।
कर्नल हरि कृष्ण राना ने बताया कि एनसीसी गतिविधियों में कैडेट के सर्वागीण विकास किया जाता है जिससे युवाआ अपना भविष्य निर्माण कर सकते है। युवाओं के लिए एनसीसी में अच्छा भविष्य है एनसीसी सी प्रमाण पत्र के अनेक लाभ है जिसका लाभ विद्यार्थी उठा कर अपना कैरियर बना सकते है।
लेफिटीनेन्ट संत कुमार ने बताया कि दयानन्द महाविद्यालय में 11 राजस्थान बटालियन की 107 सीट है जिसमे प्रति वर्ष कैडेट्स भाग लेकर अनेक केन्द्र व राज्य सरकार की नौकरियों में स्थान प्राप्त करते है।
डॉ संत कुमार
मिडिया प्रभारी
दयानन्द महाविद्यालय अजमेर
9829191060 9694460777
Mail- kumarsant5486@gmail.com