समाजसेवी कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा पौधरोपण किया गया

हरयाली अमावस के उपलक्ष में एक पेड़ एक जिंदगी, पेड़ लगाओ धरती बचाओ अभियान के अंतर्गत आज ग्राम खवास – बस स्टैंड, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-कादेड़ा, राजकीय उत्कृष्ठ प्राथमिक विद्यालय – शेषपुरा एवं साकरिया गाँव के तालाब के पाल पर पौधरोपण समाजसेवी कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा किया गया. जहा पर अशोक, कदम,बिल्वपत्र, बड एवं पीपल के पौधे लगाये गए. मनुष्य को अधिक से अधिक अपने जीवन में पौधे लगाना चाहिए. आज पर्यावरण का जो हाल है, इसे स्वच्छ करने का मात्र एक उपाय है कि अधिक से अधिक पौधा लगायें. ट्रीगार्ड भी लगाये गए एवं उनकी नियमित देखरेख के लिए वृक्ष मित्र की टीशर्ट भी उपहार स्वरुप दी गई. कार्यक्रम में खवास उपसरपंच शिवराज गुर्जर, ओम जी कुमावत, भाजपा नेता सुरेश शर्मा, कादेड़ा गैस एजेंसी संचालक सुरेश शर्मा, गुलगांव के उपसरपंच भागचंद जाट, रामधन जी खाती, रतन लाल जाट, बद्री लाल, हेमराज खाती, गोपाल बैरवा, महावीर दरोगा, नाथूलाल गुर्जर, श्यामलाल शाहू, बबलू, मनीष पारीक, वैभव, हिम्मत सिंह शेखावत, महावीर सिंह सोलंकी, रामोतार सिखवाल, पुखराज वर्मा आदि कार्यक्रम में मौजूद थे.

error: Content is protected !!