जागेश्वर महादेव मंदिर पर सहस्त्र सहस्त्रधारा

प्राचीन श्री बालाजी मंदिर क्लोक टॉवर के पास मदारगेट स्थित प्राचीन श्री जागेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे सावन महोत्सव 2018 के तहत सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर तथा श्री जागेश्वर महादेव सेवा समिति की ओर से कल दिनांक 12 अगस्त रविवार को सहस्त्र धरा का आयोजन किया जायेगा । संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल और उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में कल पुरे दिन विशेष पूजन का आयोजन किया जायेगा जिसमे प्रातः 7 बजे श्री जागेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया कर पूजन आरम्भ किया जायेगा और 10 बजे मंडल एवं नवग्रह का पूजन कर 11 बजे घाट स्थापित किया जागेगा इसके पश्च्यात और पंडित योगेश गौतम एवं संस्यास आश्रम के 7 विद्वान पंडितों द्वारा दोपहर 12 बजे रुद्रीपाठ से जागेश्वर महादेव की सहस्त्र धरा करी जाएगी। दोपहर 4 बजे से महादेव के भजनों की भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। और सांय 7 बजे महादेव का विशेष श्रृंगार कर महाआरती कर प्रसाद वितरित किया जाएगा।

error: Content is protected !!