देलवाड़ा रोड, ब्यावर स्थित द ट्री हाउस स्कूल में आज हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में सावन उत्सव मनाया गया।केंद्र प्रमुख श्रीमती ऋतु अग्रवाल ने बताया कि आज सावन उत्सव हेतु
सभी बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सज संवर कर आये।
विद्यालय प्रांगण में तीज का प्रतीक झूला डाला गया जिसका सभी बच्चों ने खूब आनंद लिया। नन्हे नन्हे हाथों में विद्यालय स्टाफ द्वारा मेहंदी लगाई गई तथा सभी को मीठा खिलाकर उत्सव मनाया गया। साथ ही सभी को हरियाली का महत्व बताकर पेड़- पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ में अंकुर बाफना, अदिति मित्तल, अंजलि माहेश्वरी, पूजा शर्मा , दिव्य कुमावत इत्यादि मौजूद रहे तथा बाल गोपालों के साथ धूमधाम से त्योंहार मनाया।
Ritu Agrawal
Centre Head
The Tree House School